हरियाणा के गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-3 में बने एक नाइट क्लब के अंदर कैबिन में दो लोगों की लाश मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया है। यह शव क्लब मालिक के भाई और एक महिला मित्र के हैं। बताया जा रहा है कि मृतक ने देर रात तक तीन लड़कियों के साथ पार्टी की थी।
गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम से एक हड़कंप मचा देन वाली खबर सामने आई है। जहां एक नाइट क्लब के कैबिन में मालिक के भाई और एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वहीं दो युवतियां गंभीर हालत में बेसुध पड़ी मिली। आनन-फानन में उन्हें बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। क्लब के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
तीन महिलाओं के साथ रातभर कैबिन में था एक युवक
दरअसल, यह घटना गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 थाने इलाके में बने नाइट राइडर क्लब की है। जहां सोमवार देर रात क्लब के कैबिन में एक महिला और 50 वर्षीय एक युवक के शव मिले। वहीं दो युवतियां बेसुध हालत में मिलीं। वहीं मृतक युवक की पहचान हिसार के निवासी और क्लब के मालिक के भाई संजीव जोशी के रूप में हुई है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक तीन महिलाओं के साथ कैबिन में था, जिनमें से एक महिला की मौत हो गई और अन्य दो बेहोशी हालत में हैं।
रातभर पार्टी की...लेकिन कर गए एक गलती और...
वहीं मामले की जांच के दौरान पुलिस का यह भी कहना है कि मृतक अपनी महिला मित्रों के साथ अपनी एक महिला फ्रेंड के जन्मदिन मनाने के लिए क्लब पहुंचे थे। जहां उन्होंने सोमवार देर रात पहले तो पार्टी की। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण उनकी मौत हुई है। ठंड के कारण उन्होंने अंगीठी जला रखी थी। क्योंकि क्लब की सफाई की जा रही थी तो वहां काम करने वाले कैबिन में गए और जब उन्होंने इसका दरवाजा खोला तो कमरे में धुआं भरा हुआ था। सभी कैबिन में बेसुध हालत में पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया तो संजीव और महिला की मौत हो चुकी थी।
पुलिस अफसर और फॉरेंसिक टीम क्लब में कर रही जांच
बता दें कि मृतक संजीव जोशी ‘नाइट राइडर’ नामक क्लब के मालिक राजन जोशी का भाई था, इसलिए क्लब के कर्मचारियों ने उन्हें परेशान नहीं किया और न ही उनकी जांच की। इसलिए उनको रातभर कैबिन में कोई डिसटर्व नहीं किया। जब कर्मचारी सुबह सफाई करने पहुंचे तो यह मामला सामने आया। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) वीरेंद्र विज ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह दम घुटने से मौत का मामला लगता है। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची है। वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और कैबिन में लड़ाई-झगड़े के कोई सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन जांच की जा रही है।