
नई दिल्ली. एक बार फिर हरियाणा की सत्ता की बागडोर संभालने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहली मुलाकात की। इससे पहले वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात कर चुके हैं। आपको बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर दो दिनों से राजधानी में ही हैं। जहां उन्होंने राज्य की स्थितियों को लेकर सभी से चर्चा की।
4 से शुरू होगा विधानसभा का विशेष सत्र
हरियाणा के सीएम खट्टर तथा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीते मंगलवार को हरियाणा भवन में मंत्रिमंडल की पहली बैठक की थी। जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि राज्य विधानसभा का विशेष सत्र चार नवंबर से शुरू होगा। विशेष सत्र में विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे।
सत्र समाप्त होने के बाद होगा कैबिनेट विस्तार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि विधानसभा के विशेष सत्र के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। बताया जा रहा कि गठबंधन की सरकार बनने के बाद सरकार में किसी प्रकार का असंतोष न पैदा हो पार्टी इसको ध्याम में रखकर काम कर रही है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।