हरियाणा में 3 टूरिस्ट बसें आपस में टकराईं, सोते वक्त ही 5 सवारियों की मौत, 10 जख्मी, एक झटके में मचा कोहराम

Published : Dec 27, 2021, 08:55 AM IST
हरियाणा में 3 टूरिस्ट बसें आपस में टकराईं, सोते वक्त ही 5 सवारियों की मौत, 10 जख्मी, एक झटके में मचा कोहराम

सार

हरियाणा (Haryana) के अंबाला-दिल्ली हाइवे (Ambala-Delhi Highway) पर सोमवार तड़के बड़ा हादसा (Ambala Road Accident) हो गया। यहां हीलिंग टच अस्पताल के पास 3 टूरिस्ट डीलक्स बसों में टक्कर (Deluxe Buses collided) हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग जख्मी हो गए। 

अंबाला। हरियाणा (Haryana) के अंबाला-दिल्ली हाइवे (Ambala-Delhi Highway) पर सोमवार तड़के बड़ा हादसा (Ambala Road Accident) हो गया। यहां हीलिंग टच अस्पताल के पास 3 टूरिस्ट डीलक्स बसों में टक्कर (Deluxe Buses collided) हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग जख्मी हो गए। हादसे के वक्त तीनों बसों की सवारियां सो रही थीं और सोते वक्त ही इनकी जान चली गई। सूचना मिलने पर हाइवे पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस में फंसी सवारियों को जद्दोजहद के बाद निकाला और हीलिंग टच अस्पताल (Healing Touch Hospital) में भर्ती करवाया। ये बसें कटरा से दिल्ली की तरफ जा रही थीं।

हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ। बस में सवार 44 साल की मीना देवी निवासी छत्तीसगढ़, 21 साल के राहुल निवासी झारखंड, 53 साल के रोहित निवासी छत्तीसगढ़, 22 साल के प्रदीप निवासी खुशी नगर उत्तर प्रदेश समेत एक अन्य की मौत हो गई। शवों को अंबाला में मॉर्चुरी में रखवा दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के वक्त सभी सवारियां सो रही थीं। सबसे आगे चल रही बस के अचानक रुकते ही सभी बसें टकरा गईं। बसें रैलिंग की तरफ होने के कारण हाइवे का यातायात सुचारू रहा।

बाइक पर लड़का-लड़की का 'मौत' वाला स्टंट, देखने वालों के खड़े हो गए रोंगटे..हवा में उछलते खाई कई गुलाटी

बिहार में भयानक हादसा: 4 लोगों की दर्दनाक मौत, गलती किसी की और जान बेगुनाहों की चली गई

दुखद घटना: खाना खाकर घर के दरवाजे पर खड़ीं थीं दो बहनें, तभी दोनों को एक साथ मिली भयानक मौत

स्पीड पर ना रख सका काबू, सिर्फ 2 सेकेंड में ट्रक के परखच्चे उड़े, ड्राइवर की मौत, टोल पर खड़े ट्रक से जा टकराया

 

Sri Ganganagar: ट्रक-ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जले दो चालक, खलासी ने कूदकर जान बचाई

मध्य प्रदेश भयानक एक्सीडेंट: 4 लोगों की स्पॉट पर ही दर्दनाक मौत, टक्कर इतनी भीषण कार में बैठा एक भी नहीं बचा

ट्रक के पहिए के नीचे चटनी सा पिसा परिवार, पलभर में बच्ची-मां और दादा की मौत..सड़क पर दूर तक बिखर गए चिथड़े

हरियाणा में दोस्त को पीट-पीटकर मार डाला, साथी बोले- तू तो गद्दार है, जिस थाली में खाता है उसी में छेद करता...

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच