किंगमेकर दुष्यंत चौटाला तिहाड़ में बंद पिता से करेंगे मुलाकात, उसके बाद लेंगे अपना अंतिम फैसला

दुष्यंत चौटाला आगे किसी भी कदम पर अंतिम फैसला लेने से पहले तिहाड़ जेल में बंद अपने पिता अजय चौटाला से भी मुलाकात करेंगे। अब तक चौटाला ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है कि उनकी पार्टी भाजपा को समर्थन देगी या कांग्रेस को।

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2019 9:21 AM IST

पानीपत. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद किंगमेकर के तौर पर उभरे जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला यहां स्थित अपने घर पर शुक्रवार को अपने 10 विधायकों से मुलाकात कर पार्टी के अगले कदम पर फैसला लेंगे।

दुष्यंत जेल में बंद पिता से मिलने के बाद लेंगे अंतिम फैसला
दुष्यंत चौटाला आगे किसी भी कदम पर अंतिम फैसला लेने से पहले तिहाड़ जेल में बंद अपने पिता अजय चौटाला से भी मुलाकात करेंगे। अब तक चौटाला ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है कि उनकी पार्टी भाजपा को समर्थन देगी या कांग्रेस को। लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से जल्द मुलाकात कर सकते हैं।

Latest Videos

किसी पार्टी को नहीं मिला पूर्ण समर्थन
हरियाणा विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आया है जहां कुल 90 सीटों में से 31 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और 40 सीट भाजपा की झोली में आईं हैं। सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों की जरूरत है। वहीं दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पोर्टी ने इस चुनाव में 10 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए जजपा और 7 निर्दलीय विधायकों दोनों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा