किंगमेकर दुष्यंत चौटाला तिहाड़ में बंद पिता से करेंगे मुलाकात, उसके बाद लेंगे अपना अंतिम फैसला

दुष्यंत चौटाला आगे किसी भी कदम पर अंतिम फैसला लेने से पहले तिहाड़ जेल में बंद अपने पिता अजय चौटाला से भी मुलाकात करेंगे। अब तक चौटाला ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है कि उनकी पार्टी भाजपा को समर्थन देगी या कांग्रेस को।

पानीपत. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद किंगमेकर के तौर पर उभरे जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला यहां स्थित अपने घर पर शुक्रवार को अपने 10 विधायकों से मुलाकात कर पार्टी के अगले कदम पर फैसला लेंगे।

दुष्यंत जेल में बंद पिता से मिलने के बाद लेंगे अंतिम फैसला
दुष्यंत चौटाला आगे किसी भी कदम पर अंतिम फैसला लेने से पहले तिहाड़ जेल में बंद अपने पिता अजय चौटाला से भी मुलाकात करेंगे। अब तक चौटाला ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है कि उनकी पार्टी भाजपा को समर्थन देगी या कांग्रेस को। लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से जल्द मुलाकात कर सकते हैं।

Latest Videos

किसी पार्टी को नहीं मिला पूर्ण समर्थन
हरियाणा विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आया है जहां कुल 90 सीटों में से 31 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और 40 सीट भाजपा की झोली में आईं हैं। सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों की जरूरत है। वहीं दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पोर्टी ने इस चुनाव में 10 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए जजपा और 7 निर्दलीय विधायकों दोनों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर