दुष्यंत चौटाला आगे किसी भी कदम पर अंतिम फैसला लेने से पहले तिहाड़ जेल में बंद अपने पिता अजय चौटाला से भी मुलाकात करेंगे। अब तक चौटाला ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है कि उनकी पार्टी भाजपा को समर्थन देगी या कांग्रेस को।
पानीपत. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद किंगमेकर के तौर पर उभरे जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला यहां स्थित अपने घर पर शुक्रवार को अपने 10 विधायकों से मुलाकात कर पार्टी के अगले कदम पर फैसला लेंगे।
दुष्यंत जेल में बंद पिता से मिलने के बाद लेंगे अंतिम फैसला
दुष्यंत चौटाला आगे किसी भी कदम पर अंतिम फैसला लेने से पहले तिहाड़ जेल में बंद अपने पिता अजय चौटाला से भी मुलाकात करेंगे। अब तक चौटाला ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है कि उनकी पार्टी भाजपा को समर्थन देगी या कांग्रेस को। लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से जल्द मुलाकात कर सकते हैं।
किसी पार्टी को नहीं मिला पूर्ण समर्थन
हरियाणा विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आया है जहां कुल 90 सीटों में से 31 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और 40 सीट भाजपा की झोली में आईं हैं। सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों की जरूरत है। वहीं दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पोर्टी ने इस चुनाव में 10 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए जजपा और 7 निर्दलीय विधायकों दोनों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी।