दिलदहला देने वाली घटना: पिता ने 10 साल के इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या की, फिर खुद सुसाइड कर लिया

रविवार करीब 2 बजे हरियावास गांव निवासी संदीप (35 साल) घर से बेटे मयंक को लेकर खेत में गया था। वहां उसने अपने बेटे को गोली मार दी, जिससे बेटा मयंक घायल होकर जमीन पर जा गिरा। घटना के बाद बेटे के शव को खेत में छोड़कर संदीप घर आ गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2022 5:16 AM IST

भिवानी। हरियाणा (Haryana) के भिवानी (Bhiwani) जिले में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने 10 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। उसके बाद खुद अपनी कनपटी पर भी गोली चला दी। घटना के बाद दोनों को हिसार के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने से पहले पिता अपने बेटे को किसी बहाने से एक खेत में लेकर पहुंचा था। यहां वारदात को अंजाम दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, रविवार करीब 2 बजे हरियावास गांव निवासी संदीप (35 साल) घर से बेटे मयंक को लेकर खेत में गया था। वहां उसने अपने बेटे को गोली मार दी, जिससे बेटा मयंक घायल होकर जमीन पर जा गिरा। घटना के बाद बेटे के शव को खेत में छोड़कर संदीप घर आ गया। उसने अपने भाई वीरभान को बताया कि मयंक को गोली मार दी है और वह खेत में पड़ा है। इसके बाद वीरभान परिवार के लोगों के साथ खेत पहुंचा तो पीछे से संदीप ने घर में खुद के सिर में गोली मार ली। 

मानसिक रूप से बीमार चल रहा था संदीप
बाद में बाप-बेटे को इलाज के लिए हिसार के एक निजी नर्सिंग होम लेकर गए। परिवार के लोगों का कहना है कि संदीप मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। उसका इलाज भी चल रहा था। बताया जाता है कि संदीप एक आपराधिक केस में जेल भी रह कर आया था। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि पिता-पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

संपन्न किसान था संदीप, घटना का कारण पता नहीं
डीएसपी अरविंद दहिया ने बताया कि अभी घटना के बारे में खास पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण भी घटना के बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। बता दें कि संदीप एक साधन संपन्न किसान था और उसके पास अच्छी खासी जमीन थी। संदीप का एक छोटा भाई है जो उसकी खेती बाड़ी के काम में मदद करता है। संदीप का एक ही लड़का था।

बेहद Shocking पल: दो सगे भाई खेल रहे थे Online Game, सामने से आई ट्रेन और दोनों की मौत..देखने वाले भी कांप गए

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पार की क्रूरता की हद: जन अदालत लगाकर 3 आदिवासियों को दी मौत की सजा..बताई ये वजह

Share this article
click me!