Haryana Budget 2022: विधानसभा में गूंजा खराब फसलों का मामला, MLA कुंडू बोले-अफसर खानापूर्ति करते हैं

बलराज कुंडू का कहना था कि सभी प्रभावित किसानों तक मुआवजा राशि नहीं पहुंच पाई है। महम में अभी तक सिर्फ 15 गांवों में कुछ ही किसानों को खराब फसल का मुआवजा मिला है। जबकि मेरे हल्के के सभी 42 गांवों में फसलें बुरी तरह बर्बाद हुई हैं। 

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र का गुरुवार को दूसरा दिन है। इस दौरान खराब फसलों का मुआवजा नहीं दिए जाने का मामला उठाया गया है। महम से विधायक बलराज कुंडू ने सवाल उठाए। इस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कुंडू के सवालों के जवाब दिए।

बलराज कुंडू का कहना था कि सभी प्रभावित किसानों तक मुआवजा राशि नहीं पहुंच पाई है। महम में अभी तक सिर्फ 15 गांवों में कुछ ही किसानों को खराब फसल का मुआवजा मिला है। जबकि मेरे हल्के के सभी 42 गांवों में फसलें बुरी तरह बर्बाद हुई हैं। खेतों में जाकर गिरदावरी/ रिपोर्ट बनाने की बजाय किसी एक बैठक में जाकर विभागीय कर्मचारी खानापूर्ति करते हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर को पुलिस ने पंचकूला से पहले रोका, हरियाणा विधानसभा का घेराव करने निकलीं थीं

किसानों का नुकसान करने वालों पर कार्रवाई हो
कुंडू ने कहा कि गलत रिपोर्ट बनाकर किसानों का नुकसान कराने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कड़ी कार्रवाई हो। किसानों को मुआवजा ना मिलने के बारे सप्लीमेंट्री पूछने की इजाजत ना देने पर कुंडू ने तीखे तेवर दिखाए। सदन में कुंडू के साथ किरण चौधरी आईं। उन्होंने इसे महत्वपूर्ण इश्यू बताया है। कुंडू ने निष्पक्ष स्पेशल गिरदावरी और मुआवजे की मांग की है। इस सबके बीच, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जवाब दिया और कहा- सरकार गिरदावरी करवा रही है।

यह भी पढ़ें- बहादुरगढ़ में 4 मार्च से आर्ट एंड क्राफ्ट मेला, जानें क्या है इसमें खास, नए हस्त शिल्प कलाकारों को सुनहरा मौका

फसल गिरदावरी के बारे में जानिए 
यह खेती से संबंधित एक प्रक्रिया है, जो साल में दो बार रबी और खरीफ की फसल के दौरान होती है। गिरदावरी प्रक्रिया को पटवारी द्वारा किया जाता है। इसमें खेत की जानकारी को शासन के राजस्व विभाग में दर्ज की जाती है। जैसे कितने रकबे में कितनी और कौन सी फसल की बोवनी हुई है। पटवारी अपने क्षेत्र के किसानों के पास जाकर जानकारी को एकत्रित कर गिरदावरी रिपोर्ट को तैयार करते हैं। 

यह भी पढ़ें- यूक्रेन से मौत के मुंह से लौटी इस बेटी ने बताया वहां का भयावह मंजर,कैसे कीव शमशान और खंडहर में तब्दील हो चुका

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts