सार
आज दूसरे दिन हरियाणाभर से आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर से यूनियन अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करेंगी। पंचकूला की तरफ आ रही आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर की गाड़ियों को पुलिस ने रोक लिया है।
पंचकूला। हरियाणा विधानसभा का घेराव करने निकलीं आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर को रायपुर रानी के नजदीक नेशनल हाइवे पर रोक लिया गया है। ये लोग पैदल ही विधानसभा की तरफ निकली थीं। लेकिन, पहले से मुस्तैद पुलिस ने आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को यहां बरवाला के मौली के पास रोक लिया। एक दिन पहले आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर करनाल प्रवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का घेराव करने निकले थे।
आज दूसरे दिन हरियाणाभर से आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर से यूनियन अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करेंगी। पंचकूला की तरफ आ रही आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर की गाड़ियों को पुलिस ने रोक लिया है। इन सभी लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सभी महिला आंगनवाड़ी पैदल ही पंचकूला के लिए रवाना हुए थे। ये सभी लोग वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहीं हैं।
आंगनवाड़ी वर्कर्स ने जनता से आर्थिक सहयोग मांगा था
बता दें कि आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन की तालमेल कमेटी के आह्वान पर हड़ताल चल रही है। 87 दिन से लगातार आंदोलन चल रहा है। 16 दिन से फव्वारा पार्क में महापड़ाव डाले थे। इस दौरान तीन मार्च को हरियाणा विधानसभा के घेराव को लेकर जनता से आर्थिक सहयोग मांगा गया था। इन लोगों का कहना था कि सरकार से घोषणाओं को पूरा करने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री ने 2018 में विधानसभा में वेतन बढ़ोतरी और कुशल-अकुशल कर्मचारी का दर्जा देने की घोषणा की थी। लेकिन आज तक पूरी नहीं हुई।