बजट सत्र के दौरान कर्मचारियों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री पुरानी पेंशन योजना को लेकर कोई ऐलान कर सकते हैं लेकिन सीएम खट्टर ने कहा कि राज्य में नई पेंशन योजना ही लागू रहेगी। इसको लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में तकरार भी हुई थी।
चंडीगढ़ : हरियाणा (Haryana) में साल 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले ही कांग्रेस ने दांव खेलने शुरू कर दिए हैं। पंजाब (Punjab) समेत पांच राज्यों में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस (Congress) हरियाणा में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। यही कारण है कि एक तरफ पार्टी नेताओं की बैठकें चल रही हैं तो दूसरी तरफ पार्टी हाईकमान संगठन को मजबूत करने में जुटा है। इसके साथ ही हर वर्ग पर डोरे भी डाले जा रहे हैं ताकि विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें अपने पाले में किया जा सके। यही कारण है कि यूपी चुनाव में सबसे बड़े मुद्दों में से एक रहे पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) के बहाने कांग्रेस ने सरकारी कर्मचारियों पर साधना शुरू कर दिया है।
सरकार बनी तो OPS लागू
कांग्रेस वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hudda) ने ऐलान किया है कि 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी। उन्होंने सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए कोटा बहाल करने का भी आश्वासन दिया है। बता दें कि राज्य सरकार ने अभी हाल ही में सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए तीन प्रतिशत आरक्षण को खत्म किया है, वहीं बजट चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने से भी इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि हरियाणा सरकार पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं करेगी। नई पेंशन योजना ही लागू रहेगी। इसी का फायदा कांग्रेस आने वाले चुनाव में उठाना चाहती है।
इसे भी पढ़ें-पंजाब के बाद हरियाणा में बढ़ने लगा 'आप' का कुनबा, BJP-कांग्रेस पर कितना पडे़गा असर..पढ़िए Inside Story
राजस्थान-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने चला दांव
बता दें कि चुनाव से पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू कर अपना दांव खेल दिया है। बजट सत्र के दौरान अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की कांग्रेस सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की दिशा में कदम उठाए हैं। जिसके बाद देश के अन्य राज्यों में भी इसकी बहाली की मांग उठने लगी है।
इसे भी पढ़ें-हरियाणा के मंत्री अनिल विज का पंजाब सरकार पर तंज, बोले- AAP धोखेबाज पार्टी, ये जो कहते हैं, वो करते ही नहीं
पुरानी पेंशन योजना
नई पेंशन योजना (NPS)
इसे भी पढ़ें-पंजाब के नक्शेकदम पर हरियाणा सरकार: CM भगवंत मान की तरह मुख्यमंत्री खट्टर ने भी लिया बड़ा फैसाला
इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी 25 मार्च को हरियाणा आएंगे, 8 साल बाद संगठन के चुनाव, क्या भूपेंद्र हुड्डा को मना पाएगी कांग्रेस?