
पानीपत (हरियाणा). अभी तक आपने किसी मुख्यमंत्री को भारी भरकम काफिले के साथ आते-जाते देखा होगा। जहां सीएम लग्जरी कारों में बैठ निकलते हैं और आसपास पुलिसकर्मी होते हैं। लेकिन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। जहां वह खुद सड़कों पर बाइक दौड़ाते दिखे। उनके पीछे करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया बैठे हुए थे।
जब ओबरब्रिज पर बाइक दौड़ाने लगे मुख्यमंत्री...
दरअसल, यह नजारा करनाल शहर में देखने को मिला, जहां सीएम खट्टर शनिवार को करीब 14 करोड़ की सौगातें देने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान सीएम ने रेलवे स्टेशन पर के पास बने एक ओबरब्रिज को जनता को समर्पित किया। फिर उसी पुल पर खट्टर ने बाइक चलाकर भ्रमण भी किया। साथ में पीछे सांसद को भी बैठाया हुआ था।
सीएम की तस्वीरें हो रही हैं वायरल
सोशल मीडिया पर सीएम खट्टर के इस अंदाज की तस्वीरे वायरल हो रही हैं। एक तरफ जहां उनके चाहने वाले उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने चुटकी लेते हुए तंज कसे।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।