Haryana: CM खट्टर की मोदी सरकार को सलाह, दिल्ली के आसपास के 100 किमी के इलाकों को ही NCR में रखा जाए

सीएम शनिवार को करनाल (Karnal) में जनता दरबार में शामिल होने आए थे। उन्होंने लोगों से मिलने के बाद मीडिया के एक सवाल के जवाब में ये बात कही। उन्होंने कहा कि मैंने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि एनसीआर में सिर्फ हमारा 100 किमी तक का क्षेत्र ही रखा जाना चाहिए। 100 किमी के बाहर के बाहर के क्षेत्र को हरियाणा सरकार अपने स्तर पर विकसित कर लेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2021 5:21 AM IST / Updated: Dec 06 2021, 10:58 AM IST

चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मंनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को सुझाव दिया है कि दिल्ली (Delhi) के सिर्फ 100 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों को ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में रखा जाए। हरियाणा सरकार (Harayana Government) ने खराब सुविधाओं का हवाला दिया और केंद्र सरकार से कहा कि 100 किलोमीटर से आगे के हमारे क्षेत्र को NCR के  बाहर कर दिया जाए। खट्टर ने कहा कि जब एनसीआर क्षेत्र का गठन हुआ तो लोगों ने सोचा था कि उन्हें बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन सुविधाएं उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं थीं। 

सीएम शनिवार को करनाल (Karnal) में जनता दरबार में शामिल होने आए थे। उन्होंने लोगों से मिलने के बाद मीडिया के एक सवाल के जवाब में ये बात कही। उन्होंने कहा कि मैंने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि एनसीआर में सिर्फ हमारा 100 किमी तक का क्षेत्र ही रखा जाना चाहिए। 100 किमी के बाहर के बाहर के क्षेत्र को हरियाणा सरकार अपने स्तर पर विकसित कर लेगी। बता दें कि हरियाणा के 22 जिलों में से 14 जिले एनसीआर में आते हैं, इनमें 100 किलोमीटर के दायरे से दूर चरखी-दादरी, करनाल, जींद और भिवानी जैसे जिले भी शामिल हैं।

खट्टर का कहना था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर शहरीकरण के दबाव को कम करने के संबंध में किसी भी वास्तविक उद्देश्य की पूर्ति नहीं होती, जबकि कुछ लोगों को लगता है कि विभिन्न प्रतिबंध जो एनसीआर पर लागू हैं, भिवानी या करनाल जैसी जगहों के लिए व्यावहारिक नहीं थे। एनसीआर में 100 किमी से ज्यादा दूर तक फैले हुए इन क्षेत्रों को शामिल किया गया है। 

जानिए एनसीआर के बारे में...
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) देश का सबसे बड़ा राजधानी क्षेत्र है। एनसीआर में करीब 5 करोड़ लोग रहते हैं और दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई शहर एनसीआर में शामिल हैं। कई नए क्षेत्रों को शामिल किया गया है, ताकि उनका विकास ठीक से हो सके। एनसीआर 55,083 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है, जिसमें से 25,327 वर्ग किमी में हरियाणा के 15 जिले आते हैं। एनसीआर के हिस्से में आने वाले 15 जिलों में करनाल, जींद, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, पलवल, पानीपत, गुरुग्राम, झज्जर, रेवाड़ी, सोनीपत,  रोहतक, नूंह, गुरुग्राम और फरीदाबाद शामिल हैं।

करनाल में जनता दरबार...
करनाल में 'जनता दरबार' में खट्टर ने कहा कि पहले कोविड-19 महामारी के कारण जनसुनवाई कार्यक्रम रुक गए थे, लेकिन उन्हें फिर से शुरू कर दिया गया है। शनिवार के कार्यक्रम में 700 से ज्यादा लोगों ने समस्याएं रखीं। अधिकारियों को अधिकांश का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। जनता दरबार में करीब 20 से 25 ऐसे लोग भी थे जो करनाल के अलावा अन्य पड़ोसी जिलों से आए थे। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि अधिकांश शिकायतों का समाधान करनाल में ही कर दिया गया है, जबकि राज्य स्तर पर नीतिगत मामलों से संबंधित कुछ शिकायतों का निवारण चंडीगढ़ से किया जाएगा। खट्टर ने जिन शिकायतों को सुना, उनमें शिक्षा, चिकित्सा, सड़क निर्माण और पुलिस जैसे विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें शामिल थीं।

किसानों पर दर्ज FIR वापस लेगी सरकार, CM Khattar ने दिए संकेत..देशद्रोह से लेकर हत्या तक के हैं मामले

Punjab Election 2022: अमरिंदर ने खट्टर से मुलाकात की, बोले- सीट शेयरिंग पर BJP हाइकमान से बात करेंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!