हरियाणा सरकार का फैसलाःRT-PCR टेस्ट के लिए निजी अस्पताल में लगेंगे 450 रुपए, होम कलेक्शन के लिए 650 रुपए

सीएम ने कहा था कि होम आइसोलेशन में रहने वाले बीपीएल को दवा, ऑक्सीमीटर आदि के खर्च के लिए 5000 रुपए मिलेंगे। राशि संबंधित व्यक्ति के खाते में भेजी जाएगी।
 

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2021 1:35 PM IST

हरियाणा। ट्रासक्रिप्शन-पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) टेस्ट की मांग बढ़ गई है। जिसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने अब आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए दर को कम कर दिया है। जिससे अब यह टेस्ट निजी अस्पतालों में 450 रुपए में होंगे। इतना ही नहीं, घर से यह टेस्ट कराने के लिए 650 रुपए लगेंगे। हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य राजीव अरोडा ने कहा है कि 19 जनवरी को आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजेन टेस्ट की कीमत 700 रुपए से 499 रुपए कर दिया था, जबकि होम कलेक्शन की लागत 900 रुपए से घटाकर 699 रुपए कर दिया गया था। लेकिन, अब इसी और कम कर दिया गया है।

निजी अस्पतालों के लिए बेड, वेंटिलेटर के रेट फिक्स
राज्य में बेड व अन्य सुविधाओं के रेट फिक्स किए गए हैं। सरकार ने एनएबीएच व जेसीआई मान्यता प्राप्त अस्पतालों में आइसोलेशन बेड का 10000 रुपए, बिना वेंटिलेटर के आईसीयू बेड का 15000 रुपए व वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड का 18000 रुपए प्रतिदिन की दर से रेट तय किए हैं। बिना एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पतालों में आइसोलेशन बेड का 8000 रु., बिना वेंटिलेटर के आईसीयू बेड का 13000 रु. व वेंटिलेटर आईसीयू बेड का 15000 रुपए प्रतिदिन की दर से रेट तय किए हैं।

पहले सीएम ने किया था ये ऐलान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके पहले बीपीएल परिवारों के कोरोना मरीजों को वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार प्रदेश के निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन या आईसीयू बेड पर उपचाराधीन बीपीएल परिवारों के कोरोना संक्रमितों के लिए रोजाना प्रति मरीज 5000 रुपए (अधिकतम 7 दिन) यानी 35000 रुपए की सहायता देगी।

हर दिन प्रति मरीज को दिया जाएगा 1 हजार से लेकर 7 हजार 
सीएम ने कहा था कि मरीजों को भर्ती करने वाले निजी अस्पतालों को भी हर दिन प्रति मरीज 1000 रुपए या अधिकतम 7000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, ताकि निजी अस्पतालों में हरियाणा के कोरोना मरीज भर्ती हो सकें। यह राशि सीधे अस्पताल के खाते में जाएगी। 

होम आइसोलेशन में रहने मरीज को 5 हजार 
सीएम ने कहा था कि होम आइसोलेशन में रहने वाले बीपीएल को दवा, ऑक्सीमीटर आदि के खर्च के लिए 5000 रुपए मिलेंगे। राशि संबंधित व्यक्ति के खाते में भेजी जाएगी।

Share this article
click me!