दर्दनाक मंजर: शहनाई की जगह गूंजने लगीं मातम की चीखें, बनने वाला था दूल्हा..लेकिन अब जलेगी उसकी चिता

Published : Nov 11, 2020, 02:15 PM ISTUpdated : Nov 11, 2020, 02:19 PM IST
दर्दनाक मंजर: शहनाई की जगह गूंजने लगीं मातम की चीखें, बनने वाला था दूल्हा..लेकिन अब जलेगी उसकी चिता

सार

घरवाले बेटे की शादी के लिए बहुत खुश थे। घर में शादी की शहनाई बजाने की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस हादसे ने सारी खुशियां मातम मं बदल गईं। कल तक जहां परिवार के लोग मंगल गीत गा रहे थे, अब वह बेटे की तस्वीर देख चीख रहे हैं।  

सिरसा (हरियाणा). सोचो जिस घर में शादी की तैयारियां चल रही हों और अचानक दूल्हे की मौत हो जाए तो क्या होगा। ऐसा ही दिल को झकझोर देने वाला मामला हरियाणा के सिरसा से सामने आया है। जहां युवक की दूल्हा बनने से पहले ही एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

दूल्हा बनने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गया युवक
दरअसल, यह दुखद मामला सिरसा जिले के गांव पिनहारी में मंगलवार देर रात हुआ। जहां सड़क हादसे में गुरसेवक सिंह और उसके दोस्त  प्रशांत शुक्ला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरसेवक बाइक से दो दोस्तों के साथ अपनी शादी की खरीददारी के लिए गया था। इसी दौरान लौटते वक्त उसकी बाइक कैंटर से जा भिड़ी। जिसमें दो युवको की जान चली गई। वहीं तीसरा दोस्त परविंद्र गंभीर रुप से  घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है।

शहनाई की जगह गूंजने लगीं मातम की चीखें
बता दें कि इसी महीने 25 तारीक को गुरसेवक सिंह की शादी थी। वह कुछ दिन पहले ही एक नौकरी से छुट्टी पर आया था। घरवाले बेटे की शादी के लिए बहुत खुश थे। घर में शादी की शहनाई बजाने की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस हादसे ने सारी खुशियां मातम मं बदल गईं। कल तक जहां परिवार के लोग मंगल गीत गा रहे थे, अब वह बेटे की तस्वीर देख चीख रहे हैं।

(हादसे वाली उस जगह की तस्वीर, जहां खड़े कैंटर में जा घुसी बाइक)

बनने वाला था दूल्हा, लेकिन अब जलेगी चिता...
युवक की मौत के बाद से परिवार बूरी तरह बिलख रहा है। माता-पिता का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जिस बेटे को वह 15 दिन बाद दूल्हा बनाने वाले थे, अब उसकी जिता को आगे देंगे। मां बेटे के शव को सीने से लगा चीख रही है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच