हरियाणा में कबड्डी प्लेयर की मौत: दूसरे खिलाड़ियों ने इतना पीटा कि उखड़ गई सांस, कसूर कि दूसरी टीम से मैच खेला

हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) में दो हफ्ते से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे कबड्डी खिलाड़ी की इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार देर रात उसने अंतिम सांस ली।

हिसार: हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) में दो हफ्ते से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे कबड्डी खिलाड़ी की इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार देर रात उसने अंतिम सांस ली। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम करवा कबड्डी खिलाड़ी का शव परिजनों को सौंप दिया है। बता दें कि राखी शाहपुर गांव में दो हफ्ते पहले दूसरी टीम से कबड्डी खेलने पर एक खिलाड़ी को बुरी तरह पीटा गया था। तभी से अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। उसे काफी चोटें आई थी। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। 

क्या है पूरा मामला
मामला नारनौंद थाना क्षेत्र का है। पुलिस की रिपोर्ट में बताया 12वींके एक छात्र सुरेश कुमार ने बताया है कि 11 अप्रैल को दोपहर तीन बजे वह अपने चचेरे भाई अंकित के साथ कबड्डी खेलने गांव के ही राजकीय स्कूल गया था। वहां विकास, योगेश, सचिन, मोहित और आशीष समेत आठ से दस लड़के पहले से ही मौजूद थे। जब हम वहां पहुंचे तो उन लड़कों ने अंकित से उनकी टीम राखी खास से खेलने को कहा। उन्होंने कहा कि तुम अक्सर दूसरे गांव की टीम राखी शाहपुर से खलते हो इसकी सजा तुम्हें मिलेगी। इसी को लेकर विवाद बढ़ा और योगेश और आशीष ने अंकित से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद विकास ने अंकित के सिर पर ईट से जोर से मारा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और वहीं गिर पड़ा।

Latest Videos

अंकित की बुरी तरह पिटाई
सुरेश ने पुलिस दिए बयान में बताया कि इसके बावजूद भी वे लड़के रुके नहीं। मोहित चाइनीज, अभिषेक, संजू, अमित, अन्ना, पंकज लटेरा और रवि ने अंकित को नीचे दबा लिया और उसपर खूब मुक्के बरसाए। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए। हमारे परिवार से भी लोग पहुंच गए। किसी तरह अंकित को उन लड़कों से छुड़ाया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। सिर पर गहरी चोट होने के चलते अंकित कोमा में चला गया था। रविवार रात उसकी मौत हो गई।

हत्या का केस दर्ज
इस मारपीट के बाद पुलिस की तरफ से दो दिन बाद 13 अप्रैल को आरोपी विकास, योगेश, सचिन, मोहित, अमित काजल, पंकज लटेरा, आशीष, मोहित चाइनीज, अभिषेक, संजीव, रवि  और अन्ना के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, के तहत केस दर्ज किया गया था लेकिन अब अंकित की मौत के बाद सभी पर हत्या की धारा 302 के तहत भी केस जोड़ा गया है। अभी तक किसी भी भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें- कबड्डी खिलाड़ी धर्मेंद्र की हत्या का खुलासा : पटियाला पुलिस ने चार हत्यारों को पकड़ा, साजिश का पर्दाफाश

इसे भी पढ़ें- पंजाब में बड़ी वारदात: कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलका, देखिए लाइव Video

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts