हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के एम्स में एडमिट..डॉ.रणदीप गुलेरिया कर रहे इलाज

Published : Sep 28, 2021, 04:06 PM ISTUpdated : Sep 28, 2021, 04:20 PM IST
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के एम्स में एडमिट..डॉ.रणदीप गुलेरिया कर रहे इलाज

सार

 हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij ) की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें आनन-फानन में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। 

पानीपत. हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij ) की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें आनन-फानन में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी जांच चल रही है।

एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया कर रहे इलाज
दरअसल, विज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मंगलवार सुबह एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया। शुरुआती चेकअप में अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया अपनी टीम के साथ गृह मंत्री का इलाज कर रहे हैं।

पिछले महीने भी बिगड़ी थी तबीयत
बता दें कि पिछले महीने अगस्त में भी अनिल विज की तबीयत बिगड़ी थी। जहां उनका ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। इतना ही नहीं वह अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल भी नहीं हो सके थे। हालांकि इस दौरान उन्‍होंने अस्‍पताल में ही अपना काम निपटाया था। उन्होंने कहा था कि वह नहीं चाहते हैं कि मेरी बीमारी के चलते कोई काम रूके।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच