क्रूर पत्नी ने किया ऐसा अत्याचार कि पति का 21 किलो वजन हो गया कम, कोर्ट ने सुनाया तलाक का फैसला

 हरियाणा के हिसार से जो मामला सामने आया है वह बेहद अजीबोगरीब है। जहां एक पत्नी ने अपने पति को इस तरह प्रताड़ित किया कि उसका 21 किलो वजन घट गया। पत्नी की क्रूरता का मामला पति कोर्ट तक लेकर गया। 

हिसार (हरियाणा). अभी तक आपने दंपत्ति के बीच होने वाले तलाक के पीछे दहेज प्रताड़ना, अवैध संबंध या फिर और भी कई पारिवारिक वजह के बार में सुना होगा। लेकिन हरियाणा के हिसार से जो मामला सामने आया है वह बेहद अजीबोगरीब है। जहां एक पत्नी ने अपने पति को इस तरह प्रताड़ित किया कि उसका 21 किलो वजन घट गया। पत्नी की क्रूरता का मामला पति कोर्ट तक लेकर गया। जिस पर सुनवाई करते हुए जिला फैमिली कोर्ट ने उसे तलक दे दिया।   लेकिन महिला ने , अब हाईकोर्ट ने भी इसी फैसले पर मुहर लगाई है.

कोर्ट ने फैसला सुनकार कही बड़ी बात
दरअसल, हिसार फैमिली कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए महिला ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन अब हाईकोर्ट ने भी महिला की याचिका को खारिज कर फैमिली कोर्ट के फैसले पर मुहर लगाई है। साथ ही जज ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर पत्नी क्रूर है और पति व परिवार को प्रताड़ित करती है तो पति को उससे अलग होने का अधिकार है। वह उसे तलाक दे सकता है।

Latest Videos

पति ने सुनाई पत्नी की क्रूरता की कहानी
बता दें कि पीड़ित शख्स ने हिसार की फैमिली कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा था कि वह 50 प्रतिशत विकलांग है। उसे एक कान में सुनाई नहीं देता है। साथ ही कहा कि मेरी पत्नी बहुत क्रूर महिला है। वह जरा-जरा सी बात पर झगड़े लगती है। साथ ही बेहद फिजूलखर्ची भी है। वह  माता-पिता और रिश्तेदारों के सामने मुझे अपमानित करती है। लेकिन मैं सब सहता रहा, सोचा कि वक्त के साथ वह बदल जाएगी। लेकिन उसका व्यवहार कभी नहीं बदला। जब मैंने उससे शादी की थी तो मेरा वजह 74 किलो था। लेकिन पत्नी की मानसिक प्रताड़ना के चलते अब मेरा वेट 53 किलो बचा है। इसलिए मुझे ऐसी पत्नी से तलाक चाहिए।

 2012 में हुई थी दोनों की शादी...
बता दें कि पीड़ित शख्स हिसार के एक बैंक में नौकरी करता है। जबकि जबकि महिला हिसार के एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। युवक ने बताया था कि उसकी शादी अप्रैल 2012 में हुई थी। कुछ सालों बाद हमारे एक बेटी भी हुई। लेकिन महिला ने 2016 में अपने पति को छोड़कर मायके चली गई। वहीं बेटी युवक के पास ही छोड़ गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश