अभय चौटाला का खट्‌टर सरकार पर हमला, बोले- जनता का भरोसा खो चुका भाजपा गठबंधन, गिनाए कारण और घोटाले

सदन में अभय चौटाला ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में सबके विश्वास की बात किस आधार पर जोड़ी गई है। भाजपा गठबंधन सरकार ने विश्वास कोरोना के समय खोया, किसान आंदोलन के दौरान लोगों का विश्वास खोया, मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को कैमला गांवों में उतरने नहीं दिया गया।

चंडीगढ़। इनेलो के महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को भाजपा की गठबंधन सरकार पर हमला बोला। चौटाला ने विधानसभा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि इसमें हरियाणा के चहुमुखी विकास की चर्चा की गई है, परंतु हकीकत यह है कि हरियाणा में चहुमुखी विनाश हुआ है। हरियाणा में सिर्फ बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और घोटालों में ही चहुमुखी विकास हुआ है।

सदन में अभय चौटाला ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में सबके विश्वास की बात किस आधार पर जोड़ी गई है। भाजपा गठबंधन सरकार ने विश्वास कोरोना के समय खोया, किसान आंदोलन के दौरान लोगों का विश्वास खोया, मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को कैमला गांवों में उतरने नहीं दिया गया, आंदोलन के दौरान भाजपा गठबंधन सरकार का कोई भी मंत्री सड़क के रास्ते चल नहीं सकता था और चोर रास्तों से अपने घर घुसते थे। ऐलनाबाद के उपचुनाव में सरकार चुनाव हारी है। अगर लोगों का विश्वास होता तो सरकार जीतकर आती।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- दो खालिस्तानी आतंकियों को सोनीपत पुलिस ने पंचकूला की NIA कोर्ट में पेश किया, पूछताछ में किए बड़े खुलासे

अभय चौटाला ने घोटाले गिनाए
चौधरी देवी लाल ने बुजुर्गों के सम्मान में पेंशन योजना शुरू की थी, उसे अब काटा जा रहा है। जिन परिवारों की आय दो लाख से ज्यादा है उनको नोटिस दिए जा रहे हैं और उनके परिवार के बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है। जेजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि जो लोग 5100 की पेंशन देने की बात करते थे, आज वो चुप हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार में लॉकडाउन के दौरान शराब घोटाला, सरकारी नौकरियों में भर्ती घोटाला, धान खरीद घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, छात्रवृति घोटाला, ट्रांसफर घोटाला, फसल बीमा प्रीमियम घोटाला समेत कई बड़े घोटाले हुए, लेकिन आज तक किसी एक भी घोटाले की जांच का नतीजा नहीं निकला है।

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- Haryana Budget 2022: खट्‌टर सरकार का इन मसलों पर रहेगा ज्यादा जोर, जानें सालभर पहले के बजट में क्या था खास?

यह भी पढ़ें- Haryana Budget 2022: हरियाणा विधानसभा में धर्म परिवर्तन निवारण विधेयक पेश, गृहमंत्री अनिल विज ने बताईं खूबियां

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave