सीएम खट्टर को किसान नेता का खुला चैलेंज, लट्ठ उठाओ ओर दो-दो हाथ कर लेते हैं..तारीख और जगह बता दीजिए

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दो दिन पहले किसानों का इलाज करने वाला बयान तूल पकड़ने लगा है। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा के सीएम को खुला चैलेंज किया है। उन्होंने कहा कि खट्टर जी किसी और को लड़ाने के क्या फायदा आप और मैं दो-दो हाथ कर लेते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2021 12:37 PM IST / Updated: Oct 05 2021, 06:09 PM IST

पानीपत (हरियाणा). मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का किसानों का इलाज करने वाला बयान तूल पकड़ने लगा है। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा के सीएम को खुला चैलेंज किया है। उन्होंने कहा कि खट्टर जी किसी और को लड़ाने के क्या फायदा आप और मैं दो-दो हाथ कर लेते हैं। लट्ठ उठाइए और मैदान में आ जाइए, बस जगह और तारीख तय कर बता दीजिए।

हार गया तो सीएम आपकी गुलामी करूंगा
किसान नेता ने इतना तक कहा कि अगर इस लड़ाई में मैं हार गया तो किसान यूनियन छोड़ दूंगा और आपका गुलाम बन जाऊंगा। वगीं आप हार गए तो अपनी मुख्यमंत्री पद की कुर्सी त्याग देना। साथ ही हमारे पास आकर किसानों की मांगें पूरी कर देना। अगर आपको यह शर्त मंजूर ओर तो आ आइए। 

'इस बार हम चुप नहीं बैठने वाले देख लेना...
किसी और के चक्कर में क्यों पड़ते हो, आप गुंडे तैयार करेंगे तो हम किसान तैयार कर लेंगे। एक दिन में यह काम निपट जाएगा। लेकिन हम पहले कोई हमला नहीं करेंगे। बस आप देख लिए कुछ ठीक नहीं होगा। साथ ही कहा कि मनोहर लाल का बयान निंदनीय है, वह कैसे कह रहे हैं कि ग्रुप बना लो और किसानों को सबक सिखा दो। अगर जेल जाओगे तो हम जमानत करा लेंगे।

जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि दो दिन पहले तीन अक्टूबर को सीएम मनोहर लाल खट्टर चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने राज्य की जनता से कहा कि अपने-अपने इलाके के एक हजार लोग लट्ठ लेकर निकलें और आंदोलन कर रहे किसानों का इलाज कर दो।अब उग्र हो रहे किसानों को तुम ठीक से जवाब दो। कुछ तुम्हारा होगा नहीं, बल्कि दो चार महीने जेल में रहोगे और आकर बड़े नेता बन जाओगे। यहां तक कह दिया कि तुम अपनी जमानत की चिंता मत करो। वह सब हम देख लेंगे।

Share this article
click me!