
चंडीगढ़. हरियाणा में आज (बुधवार, 22 जून) को 18 नगर परिषदों व 28 नगर पालिका सीटों के लिए 8 बजे से काउंटिंग से शुरू हुई औरा शाम 6 बजे तक पूरी हो गई। बीजेपी ने इन चनावों में सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं। इन सीटों के लिए 19 जून को वोटिंग हुई थी। राज्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, लोगों ने वोटिंग को लेकर उत्साह दिखाया था और 70 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी। हरियाणा के इन लोकल चुनावों में अध्यक्ष और पार्षद के लिए कुल 3504 कैंडिडेट्स मैदान में थे। इनकी किस्मत ईवीएम मशीन में बंद है। 18 नगर परिषदों के कुल 456 वार्ड हैं। अध्यक्ष पद के लिए कुल 185 कैंडिडेट्स मैदान में उतरे हैं।
बीजेपी इस बार 27 में बनवा पाई अध्यक्ष तो पिछली बार से 11 कम
हरियाणा में सत्तधारी पार्ट ने अपने सहयोगी दल JJP के साथ 46 नगर निकायों में से 27 पर जीत दर्ज की है। जिसमें से भाजपा को 24 सीटों पर जीत मिली तो वहीं, जेजेपी को तीन सीट पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं 18 नगर परिषदों में से BJP बीजेपी को 10 और जजपा 1 पर जीती। 28 नगर पालिकाओं में से भाजपा ने 14 और JJP के कैंडिडेट्स ने 2 में अध्यक्ष का चुनाव जीता। बता दें कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार बीजेपी को कम सीटें मिली हैं। पिछली बार 35 निकायों में भाजपा के अध्यक्ष बने थे। लेकिन इस बार तो 11 निकाय अध्यक्ष कम रह गए।
कहां-कहां हुए थे चुनाव
ऐलनाबाद, नांगल चौधरी, नारायणगढ़, रतिया, बरवाला, समालाखा, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, असंध, पलवल, सोहाना, मंडी डबवाली, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, हांसी, बहादुरगढ़, नरवाना, टोहाना, नूंह, कालका, नारनौंद, फतेहबाद, भिवानी, तरावड़ी, निसिंग, चीका, महम, राजौंद, पेहवा, उचाना, महेंदगढ़, शाहबाद, घरौंडा, सफीदों, गन्नौर, लाडवा, रानियां, इसमाइलाबाद, सढौरा, कुंडली, गोहाना, होड़ल, भूना और बावल है।
haryana nikay chunav live update
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।