Haryana Local Body Election Result: 46 नगर निकायों में से 27 पर BJP का कब्जा, 10 नगर परिषद भी जीते

18 नगर परिषदों के कुल 456 वार्ड हैं। अध्यक्ष पद के लिए कुल 185 कैंडिडेट्स मैदान में उतरे हैं।  अध्यक्ष पद के लिए 100 पुरुष और 85 महिलाएं कैंडिडेट्स हैं। 19 जून को सभी सीटों में करीब 70 फीसदी वोटिंग हुई थी। 

चंडीगढ़. हरियाणा में आज (बुधवार, 22 जून) को 18 नगर परिषदों व 28 नगर पालिका सीटों के लिए 8 बजे से काउंटिंग से शुरू हुई औरा शाम 6 बजे तक पूरी हो गई। बीजेपी ने इन चनावों में सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं। इन सीटों के लिए 19 जून को वोटिंग हुई थी। राज्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, लोगों ने वोटिंग को लेकर उत्साह दिखाया था और 70 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी। हरियाणा के इन लोकल चुनावों में अध्यक्ष और पार्षद के लिए कुल 3504 कैंडिडेट्स मैदान में थे। इनकी किस्मत ईवीएम मशीन में बंद है। 18 नगर परिषदों के कुल 456 वार्ड हैं। अध्यक्ष पद के लिए कुल 185 कैंडिडेट्स मैदान में उतरे हैं। 

बीजेपी इस बार 27 में बनवा पाई अध्यक्ष तो पिछली बार से 11 कम
हरियाणा में सत्तधारी पार्ट ने अपने सहयोगी दल JJP के साथ 46 नगर निकायों में से 27 पर जीत दर्ज की है। जिसमें से भाजपा को 24 सीटों पर जीत मिली तो वहीं, जेजेपी को तीन सीट पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं 18 नगर परिषदों में से BJP बीजेपी को 10 और जजपा 1 पर जीती।  28 नगर पालिकाओं में से भाजपा ने 14 और JJP के कैंडिडेट्स ने 2 में अध्यक्ष का चुनाव जीता। बता दें कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार बीजेपी को कम सीटें मिली हैं। पिछली बार 35 निकायों में भाजपा के अध्यक्ष बने थे। लेकिन इस बार तो 11 निकाय अध्यक्ष कम रह गए।

Latest Videos

कहां-कहां हुए थे चुनाव
ऐलनाबाद, नांगल चौधरी, नारायणगढ़, रतिया, बरवाला, समालाखा, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, असंध, पलवल, सोहाना, मंडी डबवाली, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, हांसी, बहादुरगढ़, नरवाना, टोहाना, नूंह, कालका, नारनौंद, फतेहबाद, भिवानी, तरावड़ी, निसिंग, चीका, महम, राजौंद, पेहवा, उचाना, महेंदगढ़, शाहबाद, घरौंडा, सफीदों, गन्नौर, लाडवा, रानियां, इसमाइलाबाद, सढौरा, कुंडली, गोहाना, होड़ल, भूना और बावल है।

haryana nikay chunav live update 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'