अचानक गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे CM खट्टर, मुलाकात के बाद कहा-सिर्फ इन 2 विषय पर हुई चर्चा

Published : May 17, 2021, 06:37 PM IST
अचानक गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे CM खट्टर, मुलाकात के बाद कहा-सिर्फ इन 2 विषय पर हुई चर्चा

सार

सीएम ने बताया कि राज्य में किसान आंदोलन को लेकर जो भी चल रहा है उसके बारे में भी गृहमंत्री जी को अवगत कराया गया है। इस विषय में विचार विमर्श के बाद जिस तरह  से आगे बढ़ना है वह हमें बताया जाएगा हम आगे उसी तरह से बढ़ेंगे।  

पानीपत. हरियाणा के मख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकत करने के लिए पहुंचे हुए थे। दोनों नेताओं के बीच काफी लंबे समय तक बातचीत हुई। मीटिंग के बाद बाहर निकले सीएम ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस बैठक में सिर्फ दो ही विषय पर चर्चा हुई। पहला कोराना और आने वाले समय में इसकी तैयारियां।

किसान आंदोलन पर भी अमित शाह से हुई चर्चा
सीएम ने बताया कि राज्य में किसान आंदोलन को लेकर जो भी चल रहा है उसके बारे में भी गृहमंत्री जी को अवगत कराया गया है। इस विषय में विचार विमर्श के बाद जिस तरह  से आगे बढ़ना है वह हमें बताया जाएगा हम आगे उसी तरह से बढ़ेंगे।

हिसार विवाद पर भी रखी सफाई
हिसार विवाद को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सारा विषय उनके सामने रख दिया गया वह इस बात से सहमत हैं कि इस प्रकार के काम का विरोध करना उचित नहीं है। केंद्रीय नेतृत्व को यह भी जानकारी दी गई कि कल शाम को किस तरह से दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई है और अब वह आगे के लिए उन लोगों ने स्थगित कर दिया है।

किसानों के लिए वैक्सीनेशन के इंतजाम होगा
वहीं सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों के लिए वैक्सीनेशन के इंतजाम की भी जानकारी केंद्रीय स्तर पर दी गई है। धैर्य रखकर हम आगे बढ़ेंगे और तमाम चीजों का हल निकलेगा कोई न कोई ब्लैक फंगस को लेकर भी हमको बताया गया है कि सरकार दवाई इंपोर्ट कर रही है उसके बाद डिस्ट्रीब्यूशन का प्लान बनेगा

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gurugram Weather Today: गुरुग्राम में मकर संक्रांति पर मौसम कैसा रहेगा? ठंड ज्यादा लगेगी या कम
घूंघट वाली खूंखार बीवी: पति को प्यार से सुलाया, आधी रात को बेड पर बनी साइको किलर