संक्रमित पति का घंटों ऑक्सीजन मास्क पकड़े बैठी रही पत्नी, बोली-जब तक मै हूं आपकी सांस नहीं रुकने दूंगी

Published : May 13, 2021, 01:45 PM IST
संक्रमित पति का घंटों ऑक्सीजन मास्क पकड़े बैठी रही पत्नी, बोली-जब तक मै हूं आपकी सांस नहीं रुकने दूंगी

सार

महिला ने अपने पति से कहा-आप अच्छे से सांस लीजिए, मैं जब तक आपके साथ हूं, आपकी सांस नहीं  रुकने दूंगी। चाहे फिर मेरी ही सांस क्यों ना खत्म हो जाएं। जिस किसी ने जीवनसाथी का यह  दृश्य देखा उसकी आंखों में आंसू आ गए।

पानीपत (हरियाणा). कोरोना वायरस की दूसरी लहर जिस तरह से कहर बरपा रही है उससे हर कोई डरा हुआ है। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में अपनों का साथ हो तो यह जंग आसानी से जीती जा सकती है। महामारी के खौफ के बीच हरियाणा के पानीपत से एक बुजुर्ग दंपत्ति की ऐसी कहानी सामने आई है, जो इस बुरे हालात में साथ खड़े हुए हैं। जिनके प्रेम और समर्पण को हर कोई सलाम कर रहा है।

घंटों पति का मास्क पकड़ बैठी रही पत्नी
दरअसल, पानीपत के एक अस्पातल में संक्रमित बुजुर्ग कोरोना की जंग लड़ रहा है। जहां उनको ऑक्सीजन मास्क बांधने में दर्द होने लगता है। लेकिन वह मास्क हटाते हैं तो उनको सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। अपने पति की परेशानी देख बुजुर्ग महिला घंटों ऑक्सीजन मास्क पकड़े बैठी रही।

'जब तक मै हूं आपकी सांस नहीं रुकने दूंगी'
महिला ने अपने पति से कहा-आप अच्छे से सांस लीजिए, मैं जब तक आपके साथ हूं, आपकी सांस नहीं  रुकने दूंगी। चाहे फिर मेरी ही सांस क्यों ना खत्म हो जाएं। जिस किसी ने जीवनसाथी का यह  दृश्य देखा उसकी आंखों में आंसू आ गए।
 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच