बीच बाजार कार के अंदर इस हाल में मिली गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की लाश, कुछ चीखकर भागे तो कुछ ने बंद कर लीं आंखे

Published : Feb 17, 2021, 01:20 PM ISTUpdated : Feb 17, 2021, 01:26 PM IST
बीच बाजार कार के अंदर इस हाल में मिली गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की लाश, कुछ चीखकर भागे तो कुछ ने बंद कर लीं आंखे

सार

युवक-युवती कार में खून से लथपथ हालत में मिले थे। गाड़ी की पिछली सीछ खून से लाल हो गई थी। युवक-युवती को लहूलुहान अवस्था इलाके में देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। कई लोग तो मान चुके थे उनकी मौत हो गई।

फरीदाबाद. हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक कार में गर्लफ्रेंड और ब्यॉयफ्रेंड (प्रेमी जोड़ा) बेसुध हालत में पड़े मिले। हैरानी की बात यह थी कि उनके सिर में पर गोली लगी हुई थी। यह देख स्थानीय लोग चीखने लगे और वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जैसे-तैसे उनको अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

वैलेंटाइन-डे को 2 दिन बाद प्रेमी जोड़े की एक साथ मौत
दरअसल, यह मामला मंगलवार शाम का बताया जा रहा है, जहां  फरीदाबाद में एक नंबर मार्केट में युवक-युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही  क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू की। मृतक प्रेमी जोड़े की पहचान 22 साल के युवक गोल्डी और युवती मायका अरोड़ा के रूप में हुई है। गोल्डी  के बारे में बताया जा रहा कि वह जिम ट्रेनर था। वहीं मायका अरोड़ा NIT-2 इलाके की रहने वाली थी। बताया जाता है कि वह दोनों आपस में प्रेम करते थे। 

खून लाल हो चुकी थीं कार की सीट
दोनों की पीर जी के मंदिर के पास कार में खून से लथपथ हालत में मिले थे। गाड़ी की पिछली सीछ खून से लाल हो गई थी। युवक-युवती को लहूलुहान अवस्था इलाके में देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। कई लोग तो मान चुके थे उनकी मौत हो गई, हालांकि कुछ का कहना था कि अभी सांसे चल रहीं अस्पताल ले चलते हैं। लेकिन हॉस्पिटल पहुंचते ही दोनों ने दम तोड़ दिया।


 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच