हरियाणा के फतेहाबाद में अजीब मामला: ऐसा क्या दिखा की गिरा दी घर की दीवार, सच्चाई सामने आई तो उमड़ी पड़ी भीड़

दीवार के अंदर कोबरा सांप घुसे होने की जानकारी मिलते ही फैमली परेशान हो गई। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कोबरा को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बाद में दीवार गिराना पड़ा। रेस्क्यू टीम ने बताया कि यह बहुत जहरीला सांप है। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 18, 2022 9:58 AM IST

फतेहाबाद.  बरसात के मौसम में सर्प का निकलना आम बात है। लेकिन किसी सांप के कारण घर की दीवार गिरा देना शायद पहली बार सुना होगा। दरअसल, हरियाणा के में एक घर में कोबरा सांप घुस गया था। इस सांप को निकालने के लिए घर मेंबर में रसेक्यू टीम को बुलाया। रेस्क्यू टीम ने कोबरा को निकालने में कड़ी मशक्कत की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। जिसके बाद उन्हें घर की दीवार को तोड़ना पड़ा। जब दीवार तोड़ी गई तो एक भयंकर कोबरा सांप सामने था जिसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। 

ये पूरा मामला है फतेहाबाद के राजनगर के पास बलियावाला रोड का। यहां एक गर की दीवार में दरार थी वहां घर के मालिक ने एक सांप को देखा। दीवार में सांप घुसे होने की जानकारी उसने रेस्क्यू टीम को दी। इस दौरान घर के सभी फैमली मेंबर बाहर आ गए थे। पहले लगा ये सामान्य सांप होगा लेकिन जब रेस्क्यू टीम पहुंची तो पता चला की ये कोबरा है। 

Latest Videos

सांप पकड़ने में हो रही थी दिक्कत
दीवार में सांप घुसने के कारण टीम को इसे पकड़ने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन इसके बाद भी टीम सांप का रेस्क्यू करने की कोशिश करती रही। बाद में घर के मालिक की अनुमति से दीवार गिराने को कहा गया। जिसके बाद टीम ने घर की दीवार को गिरा दिया और सांप को पकड़ लिया। जिसके बाद फैमली ने राहत की सांस ली।   

जमा हो गई लोगों की भीड़
घर की दीवार में सांप घुसने की सूचना मिलने के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब दीवार गिराकर सांप को पकड़ा गया तो वहां मौजूद लोग सांप को देखने लगे। रेस्क्यू करने आई टीम के मेंबर ने बताया कि यह कोबरा की स्पेक्टेकल्ड प्रजाति का सांप है। यह बहुत जहरीला होता है। इस सांप के काटने से आदमी की मौत तक हो जाती है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts