
गुरुग्राम (हरियाणा). कहते हैं कि दहेज के लोभियों को कितना ही कुछ मिल जाए, लेकिन उनकी भूख कभी नहीं मिटती। पैसे के चाह में वह अपनी पत्नी और बहू की हत्या तक कर देते हैं। ऐसा ही एक दिल को झकझोर कर देने वाली घटना हरियाणा के गुरूग्राम से सामने आई है। जहां एक पिता ने बेटी की धूमधाम से शादी की और दामाद को घर का सारा सामान के साथ दहेज में 'क्रेटा' गाड़ी भी दी। इसके बावजूद भी ससुरालवालों ने उनकी बेटी को शादी के एक साल के अंदर जहर देकर मार डाला।
पिता ने कहा जानवरों को फांसी दो
यह शर्मनाक घटना गुरुग्राम के बिलासपुर थाना क्षेत्र की है, जहां 26 वर्षीय विवाहिता तनुजा की ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पीड़िता के पिता ने थाने पहुंचकर आरोपी ससुरालवालों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करवाई। पिता ने कहा ऐसे लोभियों को तो फांसी पर लटका देना चाहिए। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि मृतका की मौत जहरीला प्रदार्थ खाने से हुई है।
10 महीने पहले हुई थी शादी
बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान 20 मई 2020 को मृतका तनुजा की शादी संदीप के साथ हुई थी। दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे, परिजनों ने बेटी की खुशी की खातिर लव कम अरेंज्ड मैरिज करवा दी। लेकिन शादी के बाद ही ससुरालवाले तनुजा पर तानों और तरह तरह की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना तनुजा पर जुल्मों सितम कर शुरू कर दिया। आए दिन वह उससे दहेज की डिमांड करने लगे, जब वह विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती।
''सारे सितम सहती रही मेरी बेटी'
दहेज के लिए प्रताड़ित होने के बावजूद भी वह अपने माता-पिता की इज्जत की खातिर सब सहती रही। पिता ने बताया कि इसके बाद भी जानवरों की प्रताड़ना कभी कम नहीं हुई। आखिर में मेरी बेटी को उनको लोगों ने मार दिया।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।