गरुग्राम में 100 आशियाने जलकर हुए राख, हर सेकंड पर फटा एक गैस सिलेंडर..दूर तक सुनाई दी ब्लास्ट की गूंज

यह आग नाहरपुर इलाके में एक झुग्गी में रखे छोटे गैस सिलेंडर फटने के बाद लगी। जिसके बाद कई झुग्गियों आग ने अपनी चपेट में ले लिया और अंदर रखे सिलेंडर ब्लास्ट होते गए। बताया जा रहा है कि हर सेकंड पर एक गैस सिलेंडर फटा है।  इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग कितनी भयानक थी।
 

गरुग्राम, हरियाणा के गुरुग्राम से भी नोएडा की तरह आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। जहां रविवार दोपहर अचानक झुग्गियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतनी विकराल हो गई और कुछ ही मिनट में करीब 100 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

एक सिलेंडर से जल गईं 100 झुग्गियां
दरअसल, यह आग नाहरपुर इलाके में एक झुग्गी में रखे छोटे गैस सिलेंडर फटने के बाद लगी। जिसके बाद कई झुग्गियों आग ने अपनी चपेट में ले लिया और अंदर रखे सिलेंडर ब्लास्ट होते गए। बताया जा रहा है कि हर सेकंड पर एक गैस सिलेंडर फटा है।  इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग कितनी भयानक थी।

Latest Videos

गरीबों की आंखों के सामने जल गई सारी गृहस्थी
सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां और  दमकल विभाग कई कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया। लोगों की आंखों के सामने उनकी गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक होग गया। लेकिन वह कुछ नहीं कर सके।

उधार लेकर भरा था राशन..जो बन गया राख का ढेर
जिन लोगों के घर इस ब्लास्ट में जलकर खाक हो गए उनका रो-रोकर बुरा हाल है। कई लोगों ने तो कोरोना के कहर के चलते कई महीनों का किराना और खाने-पीने के सामान का इंतजाम करके रखा था। जो राख के ढेर में तब्दील हो गया। वहीं कुछ का कहना है कि महामारी के चलते काम तो मिल नहीं रहा था, ऐसे में हमने उधार लेकर राशन भरा था जो जल गया। अब बच्चों को क्या खिलाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live