
पानीपत (हरियाणा). कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन का असर समाज के हर वर्ग पर पड़ा है। कई लोगों का काम धंधा ठप हो गया तो कई कंपनियों ने लोगों को नौकरी से निकाल दिया। बेरोजगार हो जाने के बाद लोग हताश होकर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसा ही एक दिल को झकझोर देने वाला मामला हरियाणा में सामने आया है, जहां शादी के एक महीन बाद ही दूल्हा-दुल्हन ने मायूस होकर एक साथ सुसाइड कर लिया।
शादी के कुछ दिन बाद ही होने लगा था विवाद
दरअसल, यह दर्दनाक कहानी पानीपत जिले की है, जहां 28 वर्षीय आवेद ने अपनी पत्नी नजमा के साथ फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि आवेद को कुछ दिन पहले नौकरी से निकाल दिया था, उसके कहीं काम नहीं मिल रहा था, जिसके चलते पति-पत्नी ने आए दिन विवाद होता रहता था। बुधवार देर रात दोनों ने एक साथ फंदे पर लटक अपनी जान दे दी।
परिजनों बोले-उसे कोई काम नहीं दे रहा था
युवक के घरवालों ने बताया कि आवेद रोज सुबह घर से काम का बोलकर निकलता था, लेकिन शाम तक वह खाली हाथ लौटता था। क्योंकि कोई उसको काम नहीं दे रहा था। जिसको लेकर दोनों में कहासुनी होती रहती थी। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भिजवा दिया है।
हनीमून से पहले अलविदा कह गए दोनों
आसपास के लोगों ने बताया कि शादी के बाद दोनों बहुत खुश थे, वह कहते थे कि जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा तो वह हनीमून पर जाएंगे, लेकिन इसी लॉकडाउन ने उनको मौत की नींद सुला दिया। अभी दोनों ने ठीक से एक-दूसरे को जाना भी नहीं था और जिंदगी को एक साथ अलविदा कह गए।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।