यह मामला पानीपत जिले के गांव की बिहोली का है, जहां पति-पत्नी के आपसी झगड़े में एक परिवार ही खत्म हो गया। यहां रहने वाले अनिल का अक्सर अपनी पत्नी से विवाद होता था। उसको शक था कि पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा है।
पानीपत (हरियाणा). देश में कोरोना के डर से माता-पिता अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। उनको दिन रात उनकी जान चिंता सताती रहती है। लेकिन हरियाणा के पानीपत से एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जो कोरोना से भी डरावनी है। यहां एक पिता ने पहले अपने तीन बच्चों को नहर में फेंक मार डाला, फिर खुद ने भी आत्महत्या कर ली। युवक ने यह सब अपनी पत्नी से हुए विवाद की वजह से किया।
इस एक वजह से उजड़ गया पूरा परिवार
दरअसल, यह मामला पानीपत जिले के गांव की बिहोली का है, जहां पति-पत्नी के आपसी झगड़े में एक परिवार ही खत्म हो गया। यहां रहने वाले अनिल का अक्सर अपनी पत्नी से विवाद होता था। उसको शक था कि पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा है। घटना वाले दिन दोनों में जमकर झगड़ा हुआ फिर युवक गुस्से में आकर अपने तीन बच्चों को साथ लेकर निकल गया। जिसके बाद अनिल ने अपने साथ-साथ बच्चों को भी मार दिया।
तीन मासूमों की उम्र 8 साल से थी कम
मृतक के भाई ने मंजीत ने पुलिस को बताया कि उसका भाई कहीं गायब हो गया है, अभी तक नहीं लौटा। इसके कुछ देर बाद सूचना मिली की नहर में दो बच्चों के साथ एक युवक का शव ईको कार में पड़ा है। जिनकी पहचान अनिल और 8 साल की बेटी अंशु और 6 साल के बेटे वंश के रूप में हुई। वहीं तीन साल के बेटे यश की तलाश जारी है।
पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार
मृतक के भाई मंजीत ने बताया कि उसके भाई और भाभी के बीच अक्सर विवाद होता था, उसके मायके वाले इस बात में उसका साथ देते थे। भाभी की वजह से ही अनिल ने यह कदम उठाया है। वहीं जांच अधिकारी हरिनारायण ने कहा कि इस मामले में अनिल की पत्नी व सालों मुकदमा दर्ज हो चुका है। अधिकारी ने बताया कि युवक ने अपनी गाड़ी में जहर खाकर सुसाइड किया है। जबकि बच्चों को नहर में फेंका था।