हरियाणा में दिल दहलाने वाला हादसा : ट्रक की टक्कर के बाद कार में आग, 45 मिनट तक जिंदा जलते रहे तीन शख्स

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार करीब 45 मिनट तक जलती रही। कार में तीन लोग बैठे थे और तीनों ही बाहर नहीं निकल पाए। दमकल दस्ते और पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर आग बुझाई लेकिन तीनों को बचाया नही जा सका।

पानीपत : हरियाणा (Haryana) पानीपत (Panipat) में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा इसराना (Israna) इलाके के पास पानीपत और रोहतक हाइवे पर उस वक्त हुआ जब एक ट्रक ने कार को टक्‍कर मार दी। इस टक्कर के बाद कार में आग पकड़ ली। कार के अंदर बैठे तीन लोग बाहर ही नहीं निकल सके और वे जिंदा जल गई। हादसे में कार करीब 45 मिनट तक जलती रही। लोग जब तक वहां पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस और दमकल दस्ते ने आग पर काबू पाया लेकिन तीनों में से किसी को जिंदा नहीं बचाया जा सका।

आग का गोला बनी कार
जानकारी के मुताबिक कार का नंबर HR 10 AC 5675 है। यह सोनीपत की है। कार सवार पानीपत से गोहाना की ओर जा रहे थे। उनकी कार इसराना अनाज मंडी के पास पहुंची थी कि इतने में तेज रफ्तार से आते हुए एक ट्रक ने टक्‍कर मार दी। टक्कर लगते ही तेज आवाज आई और कार में आग लग गई। हादसा देख अनाजमंडी और वहां मौजूद लोग दौड़कर वहां पहुंचे, अंदर बंद लोगों को निकालने की कोशिश की लेकिन तीनों बाहर नहीं निकल पाए। बताया जा रहा है कि कार में टक्कर के बाद उसके दोनों गेट लॉक हो गए। इसकी वजह से अंदर बैठे लोग निकल नहीं पाए और जिंदा जल गए।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-जोधपुर-जयपुर NH पर सड़क हादसे में एक ही फैमिली के 6 लोगों की मौत, कुलदेवी के दर्शन करने निकले थे

पुलिस ने कांच तोड़ शव बाहर निकाला

इसके बाद पुलिस और दमकल दस्ते को सूचना दी गई। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने कार का कांच तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकाला। तीनों शव बुरी तरह जल गए हैं, उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस हादसे की सूचना के बाद एसपी पूजा, डीएसपी संदीप और नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा भी वहां पहुंच गए। तीनों शवों को सिविल अस्‍पताल भेजा गया है। कागजात भी पूरी तरह जलने से शवों की शिनाख्त में काफी दिक्कतें आ रही हैं। कार नंबर से मालिक का पता लगाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत: 30 फीट हवा में उछल खाई में जा गिरी गाड़ी, पत्थरों के नीचे दबे रहे बच्चे

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा: धौलपुर में ट्रक की टक्कर से टेंपो का पार्ट-पार्ट अलग, दो की मौत


 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?