सार
इस हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। उन्होंने ट्रेंपो में से घायलों को निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। कई तो बुरी तरह टेंपो में दब गए थे। किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया।
धौलपुर : राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर (Dholpur) में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि चार को गंभीर चोटें आई हैं। शहर के रोडवेज बस स्टैंड के सामने आगरा-मुंबई राजमार्ग पर एक डस्ट से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे टेंपो को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि तीन महिला और एक बच्चा घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों युवकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान हाइवे पर दिल दहला देने वाला हादसा: चलती बस में ड्राइवर को आ गई नींद, फिर चीखते-चिल्लाते रह गए यात्री
चारों तरफ मची चीख-पुकार
रविवार दोपहर के बाद रोडवेज बस स्टैंड के सामने डस्ट से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो डिवाइडर और ट्रक दोनों की चपेट में आकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर सवारियों की चीख-पुकार मच गई। उधर ट्रक चालक गाड़ी को सड़क पर खड़ी कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने टेंपो के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान से दिल दहलाने वाली खबर : खून से सनी मिली हरियाणा नंबर की ईनोवा, सीटों पर खून-पास जल रहा था शव
अस्पताल पहुंचने से पहले ही आई मौत
दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों की उम्र लगभग 20 से 25 साल बताई जा रही है। अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जबकि दुर्घटना में एक बच्चा समेत तीन महिला भी घायल हो गईं। घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला अस्पताल पहुंची निहाल गंज थाना पुलिस ने दोनों मृतक के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान के जैसलमेर में भयानक हादसा: चलती बस में फैला करंट, 2 भाइयों समेत 3 की मौत, चिपके यात्री चीखते रह गए
इसे भी पढ़ें-राजस्थान के उदयपुर में प्रेमी जोड़े ने खाईं साथ जीने मरने की कसमें, फिर जो किया वो देख लोगों की रूह कांप गई