दुल्हन बनने वाली थी बेटी उससे पहले पुलिस अफसर पिता की मौत, करने वाले थे कन्यदान उठ गई अर्थी..

अगले महीने SHO दलवीर सिंह की बेटी की शादी होने वाली थी। जिसकी वह तैयारी में जुटे हुए थे, वह बेटी का कन्यादान के लिए बहुत ही उत्सुक थे। अक्सर इस बारे में चर्चा करते रहते थे। लेकिन उससे पहले वह दुनिया को छोड़कर चले गए।

पानीपत (हरियाणा). हर पिता का सपना होता है कि वह जीते-जीते जी अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करे। लेकिन हरियाणा से दिल को झकझोर देने वाली कहानी सामने आई है। जहां एक पुलिस अफसर पिता की बेटी की शादी से एक महीने पहले मौत हो गई। जिन हाथों से वह अपनी कन्या क कन्यादान करने वाले थे, अब वही लाडली उनके हाथों को थामे बिलख रही है।

इस वजह से हुई पुलिस अफसर की मौत
दरअसल, यह दुखद घटना रविवार सुबह पानीपत में हुई, जहां किला थाने में प्रभारी दलवीर सिंह की अचानक सांसे थम गईं। पुलिस अधिकारी की वजह मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है। मृतक के परिवार ने अफसर को कई बार फोन कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने गनमैन को फोन करके जानकारी ली। जब गनमैन मौके पर पहुंचा तो तब तक  थाना प्रभारी की बिस्तर पर ही मौत हो चुकी थी।

Latest Videos

बेटी की शादी में जुटा था पिता..लेकिन
बता दें कि अगले महीने SHO दलवीर सिंह की बेटी की शादी होने वाली थी। जिसकी वह तैयारी में जुटे हुए थे, हालांकि विवाह का आधे से ज्यादा काम उन्होंने निपटा लिया था। अब बस कार्डस ही रह गए थे। परिवार ने बताया कि वह बेटी का कन्यादान के लिए बहुत ही उत्सुक थे, अक्सर इस बारे में चर्चा करते रहते थे। लेकिन उससे पहले वह दुनिया को छोड़कर चले गए।

पापा उठो.. आप नहीं जा सकते कह बिलख रही बेटी
परिजनों को पता चलते ही वह पानीपत आ गए। अपने पिता को मृत देख सबसे ज्यादा बेटी बिलख रही थी। वह यही कहते हुए रोए जा रही थी कि पापा उठो.. आप छोड़कर नहीं जा सकते हो। आपने क्या क्या सपने देखते सब चकनाचूर हो गए। बता दें कि थाना प्रभारी दलवीर सिंह मूल रुप से  रोहतक जिले के मोखरा गांव के रहने वाले थे। सोनीपत के छोटूराम चौक उन्होंने अपना घर बनाया  हुआ था, जहां उनका परिवार रहता था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान