Haryana: किसान आंदोलन में 9 माह से धरने पर बैठे किसान की हार्ट अटैक से मौत, 3 दिन पहले ही बेटे की शादी थी

किसान आंदोलन (Kisan Andolan) में धरना दे रहे एक और किसान की जान चली गई है। ये किसान 9 महीने से आंदोलन में शामिल था। परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर बताई गई। किसानों ने उसके परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग की है। बता दें कि ये किसान तीन कृषि कानून (farmer Movement) और एमएसपी कानून (MSP Law) समेत 6 मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। शुक्रवार को पीएम ने तीन कानून वापस लिए जाने की घोषणा कर रही है, लेकिन किसान बाकी अन्य मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं।
 

रोहतक। तीन कृषि कानून (Three agricultural law) के खिलाफ आंदोलन (Kisan Andolan) में शामिल किसानों की मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) में एक 55 साल के किसान की मौत हो गई। बता दें कि विभिन्न जगहों पर धरनों में शामिल 700 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, शव को किसान आंदोलन के झंडे से ढका गया है। धरना स्थल के पास ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के रोहतक जिले के खेड़ी साध निवासी 55 साल के रामबीर (Rambir) की सोमवार सुबह मौत हुई। इससे पहले उसे अचेत अवस्था में पड़ा देखा तो साथी किसान सीधे पीजीआई (PGI Rohtak) लेकर पहुंचे थे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने शुरुआती तौर पर हार्ट अटैक से मौत होना बताया। इसके बाद किसान शव को लेकर वापस धरना स्थल पर पहुंचे। यहां उसके शव को किसान आंदोलन के झंडे से ढका गया। किसानों ने बताया कि धरनास्थल के पास ही रामबीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। रामबीर पिछले करीब 9 माह से धरना दे रहा था। यहां खेड़ी साध धरने पर सेवा भाव भी करता था। रात में धरनास्थल पर ही सोता था। उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। करीब तीन दिन पहले उसके इकलौते बेटे साहिल की शादी थी। इसके बावजूद वह आंदोलन में सक्रिय था।

Latest Videos

किसानों ने आर्थिक मदद करने की अपील की
किसानों का कहना था कि बेटे शादी में भी वह एक मेहमान की तरह गया था। किसानों ने ही बड़ी मुश्किल से उसे शादी में शामिल होने के लिए भेजा था। कार्यक्रम खत्म होने के तुरंत बाद वह धरने पर लौट आया था। पूरे परिवार की जिम्मेदारी भी रामबीर पर थी। बेटा अभी बेरोजगार है। आंदोलनरत किसानों ने वीडियो जारी करके विभिन्न धरनों और टोलों पर बैठे किसानों से आर्थिक मदद की अपील की। वीडियो में कहा कि रामबीर बहुत ही गरीब था। वह खुद ही परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी मौत के बाद से परिवार पूरी तरह टूट गया है। इसलिए सभी किसान साथी उसके परिवार की मदद करें।

kisan andolan: सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की रहस्यमयी मौत, नीम के पेड़ पर लटका मिला शव

महामारी में भगवान से कम नहीं ऐसे व्यापारी, किसान की मौत के बाद लौटा दिए गिरवी रखे 10 लाख के गहने

सिंधिया की सभा में किसान की मौत, शव को कुर्सी पर रख मंच से नेता देते रहे भाषण, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News