
पानीपत (हरियाणा). कहते हैं कि अगर नशेड़ियों को शराब नहीं मिले तो इसे पीने के चक्कर में कुछ भी कर जाते हैं। इतना ही नहीं एक बोतल मिल जाए इसके लिए वह अपनों पर भी जुर्म करने लगते हैं। हरियाणा के पानीपत जिले से एक ऐसा ही चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक बाप के शराब के लिए इतना बड़ा हैवान बन गया कि उसने अपने ही 10 साल के बेटे लाठी-डंडों से जानवरों की तरह पीटा। उसके हाथ-पैर की हड्डी तक तोड़ दीं। इसके अलावा नाक पर भी डंडा मारकर नाक की हड्डी और पेट की पसलियां तोड़ दीं।
हैवान पिता ने बच्चों को छत से नीचे फेंक दिया
दरअसल, कलयुगी बाप की यह काली करतूत पानीपत के कुटानी रोड की जांगड़ा मार्केट के पास की है। जहां सोमवार को गुलजार नाम के शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। शराब के पैसों के लिए आरोपी काफी समय तक अपने बच्चों को पीटता रहा है। बेटे की कई हड्डी-पसली तोड़ने के बाद उसे सीढ़ियों को एक मंजिल से नीचे फेंक दिया। इसके बाद 15 वर्षीय बड़ी बेटी को भी पीटा, आसपास के लोग जब वहां पहुंचे तो आरोपी घर से भाग गया।
पत्नी ने बताया उसे शराब नहीं मिले तो हमारी हत्या तक कर देता
आरोपी शाराबी की पत्नी प्रवीन ने पति के खिलाफ बेटों को पीटना का थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि
17 साल पहले उसकी शादी गुलजार के साथ हुई थी। शादी के बाद हमें 5 बच्चे हैं। 15 साल की बड़ी बेटी, 10 साल का बेटा मूसा व दो और बेटियां व एक बेटा है। किसी तरह में अपने बच्चों का पेट पाल रही हूं, लेकिन पति शराब पीने का आदी है। वह आए दिन पैसों की मांग करता है। जब उसे पैसे नहीं मिलते बच्चों और मुझे जानवरों की तरह पीटता है।
जानवरों की तरह कहर बनकर टूट पड़ा
महिला ने रोते हुए बताया कि पति की हैवानियत से परेशान होकर मेरी दो बेटियों ने घर छोड़ दिया है। वह शामली में अपने दादा-दादी के पास रहती हैं। उसे अगर शराब नहीं मिली हो ती तो वह हमारी अब तक हत्या कर चुका होता। सोमवार के दिन जब मैंने पैसे देने से मना कर दिया तो वो बच्चों पर कहर बनकर टूट पड़ा। हाथ-पैर की हड्डी तोड़ दी हैं। उन्हें इलाज के लिए रोहतक के अस्पातल में भर्ती कराना पड़ा है। यह भी पढ़ें-
नवजात का गर्भनाल काटा और कैंची फंसी छोड़ी, शिकायत की तो 3 दिन बाद अस्पताल बुलाकर निकाली
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।