गुरुग्राम में CNG पंप के मैनेजर समेत तीन की हत्या, CCTV डिस्कनेक्ट करके वारदात, ना पैसे छुए, ना मोबाइल

Published : Feb 28, 2022, 12:29 PM IST
गुरुग्राम में CNG पंप के मैनेजर समेत तीन की हत्या, CCTV डिस्कनेक्ट करके वारदात, ना पैसे छुए, ना मोबाइल

सार

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है। 

गुरुग्राम। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक सीएनजी पंप के तीन कर्मचारियों की हत्या कर दी गई। तीनों के शव पंप पर पड़े मिले हैं। घटना सोमवार तड़के करीब 3 बजे की है। पुलिस को दो शव पंप मैनेजर के कमरे में मिले, जबकि तीसरा बाहर मिला। वारदात से पहले बदमाशों ने पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों को डिसकनेक्ट कर दिया था। इसके बाद एक-एक कर मैनेजर समेत दोनों कर्मचारियों को मौत के घाट उतार दिया। एक कर्मचारी को गोली मारने का अंदेशा भी लगाया जा रहा है।

मामला गुरुग्राम के सेक्टर 31 स्थित सीएनजी पंप का है। ईस्ट गुरुग्राम के DCP ने बताया कि "हमें पंप पर 2 शव मिले हैं। तीसरा लड़का यहां पंप पर काम करता था, वो पास वाले पंप पर चला गया था लेकिन उसकी भी मौत हो गई है। नकदी गायब नहीं है। जांच कर रहे हैं। तीनों की पहचान हो गई है। इनके नाम हैं- यूपी निवासी पुष्पेंद्र, भूपिंदर और नरेश। पुष्पेंद्र उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मुंडेरी गांव का रहने वाला था और सीएनजी पंप पर मैनेजर था। 

यह भी पढ़ें- हिजाब पहने हुए महिला ने टैक्सी ड्राइवर को घोंपा चाकू, महिला पुलिसकर्मी की नाक पर जड़ा मुक्का

वारदात के पीछे रंजिश की आशंका
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस को वारदात के पीछे लूट की आशंका है। हालांकि इस मामले को अन्य एंगल से भी जांचा जा रहा है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्यों को लैब भेजा है। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। 

मौके से मिले मोबाइल, इसलिए लूट की आशंका कम
मरने वालों एक भूपेंद्र के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि मैं सुबह एक फोन कॉल के लिए उठा और सीएनजी पंप पर पहुंचा। यहां अपने भाई भूपेंद्र को मृत पाया। मेरा भाई पंप ऑपरेटर था।’ यह स्पष्ट नहीं है कि उनके भाई की हत्या किसने की। घटना को पुरानी रंजिश से जोड़कर भी देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मरने वालों के मोबाइल फोन मौके से बरामद किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें- व्हीलचेयर पर आई युवती को गुरुग्राम के नामचीन रेस्त्रां ने अंदर जाने से रोका, बताई ये वजह...

दो साल पहले एक झगड़ा का भी पता चला
मारा गया दूसरा कर्मचारी नरेश यूपी के अलीगढ़ में गांव पीपलौट का रहने वाला था। जबकि तीसरा कर्मचारी यूपी के बुलंदशहर जिले के गांव ढकरौली का रहने वाला था। इन सभी का दो साल पहले झारखंड के रहने वाले दो तीन युवकों के साथ झगड़ा हुआ था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने समझौता करा दिया था।

यह भी पढ़ें- राम रहीम की राजदार थी हनीप्रीत, डेरे में चलता था सिक्का, लेकिन जेल से आने के बाद बाबा ने क्यों बनाई दूरी?

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

खौफनाक आपबीती का VIDEO: महिला ने कहा- आवाज कम कर दो, Rapido Driver का डराने वाला जवाब
फरीदाबाद होटल रेप केस: 23 साल की महिला शूटर के साथ क्या हुआ उस रात? दोस्त ही निकली दगाबाज