सार

पीड़ित युवती सृष्टि ने ट्वीट कर बताया कि रेस्त्रों में सब कुछ बेहतर था। लेकिन हमारे तीन बार कहने के बाद भी उन्होंने व्हील चेयर अंदर ले जाने से मना कर दिया। हमने सोचा कि व्हील चेयर ले जाने में दिक्कत होगी, लेकिन मामला कुछ और था।  

गुरुग्राम। गुरुग्राम (Gurugram) के एक नामी रेस्त्रां की शर्मसार करने वाली करतूत सामने आई है। यहां रेस्त्रां के कर्मचारियों ने दिव्यांग युवती को व्हीलचेयर के साथ अंदर जाने से रोक दिया। मामला डीएलएफ साइबर हब स्थित 'रास्ता' रेस्त्रां का है। शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद युवती ने ट्विटर पर अपने साथ हुई घटना का दर्द बयां किया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद ग्ररुग्राम पुलिस ने भी सृष्टि से संपर्क किया है। 

तीन बार रिक्वेस्ट के बाद भी नहीं जाने दिया 
पीड़ित महिला सृष्टि पांडे ने ट्वीट कर इस भेदभावपूर्ण रवैये की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद वह अपने सबसे अच्छे दोस्तों और अपने परिवार के लोगों के साथ शुक्रवार को अपने बाहर गई थीं। लेकिन रेस्त्रां के कर्मचारियों ने उन्हें व्हीलचेयर अंदर ले जाने से मना कर दिया। सृष्टि ने बताया कि हम जब रेस्त्रां पहुंचे तो वहां सब कुछ अच्छा था। वहां का माहौल, म्यूजिक सब कुछ बेहद खुशनुमा था, लेकिन जेसे ही हम अंदर जाने लगे फ्रंट डेस्क पर बैठे कर्मचारियों ने हमें रोक दिया। सृष्टि के मुताबिक - हमने तीन बार उनके मैनेजर से अनुरोध किया लेकिन उन्होंने व्हीलचेयर अंदर ले जाने से मना कर दिया। 

 

ठंड में रेस्त्रां के बाहर बैठाया
उन्होंने कहा कि पहले लगा कि वो कह रहे हैं कि इसे अंदर ले जाने में परेशानी होगी, तो हमने कहा कि हम मैनेज कर लेंगे। लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि इससे अंदर बैठे लोगों को दिक्कत होगी, वे डिस्टर्ब होंगे। इसके बाद मुझे बाहर बैठा दिया गया। सृष्टि ने कहा कि मुझे कुछ समझ नहीं आया। मेरे भाई उनसे बात कर रहे थे, लेकिन रेस्त्रां वालों ने बहुत अजीब तरीके से बात की और बाहर बैठने के लिए कुर्सी दी। सृष्टि ने कहा कि बाहर बैठना हास्यास्पद था। ठंड में मुझे काफी दिक्कत हो रही थी। यह मेरे लिए असुरक्षित था। इस घटना से मैं बहुत दुखी हूं। 

रेस्त्रां संस्थापक ने मांगी माफी
सृष्टि के ट्वीट के बाद मामला तूल पकड़ा तो रेस्त्रां रास्ता के संस्थापक और पार्टनर गौतमेश सिंह ने उनके ट्वीट का जवाब दिया। सिंह ने लिखा- मैं व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देख रहा हूं। मैं पूरी टीम की ओर से आपके किसी भी बुरे अनुभव के लिए माफी मांगकर इस मामले की जांच शुरू करा रहा हूं। निश्चिंत रहें यदि हमारे किसी भी कर्मचारी की गलती पाई गई तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 

यह पहला मौका नहीं
सृष्टि ने कहा कि मेरे साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। मुझे स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य रूप से कई अन्य जगहों पर इसी तरह का बर्ताव किया, जिसकी वजह से मैं इन जगहों पर जाने से वंचित रही। अब रेस्त्रां में मेरे साथ ऐसा हुआ। ऐसा लगता है कि कोई मुझे बिल्कुल भी नहीं चाहता। 

यह भी पढ़ें
राम रहीम की राजदार थी हनीप्रीत, डेरे में चलता था सिक्का, लेकिन जेल से आने के बाद बाबा ने क्यों बनाई दूरी?