
चंडीगढ़ : हरियाणा में निकाय चुनाव (aryana Urban Body Election 2022) की तारीखों का ऐलान हो गया है। सोमवार को राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने 28 नगरपालिका और 18 नगर परिषद में निकाय चुनाव की घोषणा की। 19 जून को सुबह सात बजे से शाम छह मतदान होगा। इस बार मतदान का समय एक घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। 22 जून को मतगणना होगी। कैंडिडेट्स 30 मई से पांच जून तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। चुनाव आयुक्त ने बताया कि मेयर पद का चुनाव डायरेक्ट होगा। मेयर का कार्यकाल पांच साल के लिए होगा।
30 मई से नामांकन, 6 जून को स्क्रूटनी
चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि 30 मई से शुरू होकर नामांकन चार जून तक होगा। छह जून को स्क्रूटनी होगी और सात जून को नामांकन वापस लिया जा केगा। इसके बाद पोलिंग स्टेशन की लिस्ट जारी की जाएगी। चुनाव संपन्न कराने चार हजार EVM भेजी गई और इसकी जांच की गई है। इस चुनाव में 10 हजार के करीब कर्मचारी हिस्सा लेंगे। इसमें सुरक्षाबलों की संख्या नहीं है।
कहां-कहां चुनाव
निकाय चुनाव के लिए जहां-जहां मतदान होंगे, उनमें ऐलनाबाद, नांगल चौधरी, नारायणगढ़, रतिया, बरवाला, समालाखा, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, असंध, लाडवा, रानियां, इसमाइलाबाद, सढौरा, कुंडली, गोहाना, होड़ल, पलवल, सोहाना, मंडी डबवाली, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, हांसी, बहादुरगढ़, नरवाना, टोहाना, नूंह, कालका, नारनौंद, फतेहबाद, भिवानी, तरावड़ी, निसिंग, चीका, महम, राजौंद, पेहवा, उचाना, महेंदगढ़, शाहबाद, घरौंडा, सफीदों, गन्नौर, भूना और बावल है।
हाईकोर्ट ने हरी झंडी के बाद तारीखों का ऐलान
निकाय चुनाव में आरक्षण को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। इस बार सरकार की तरफ से मेयर का चुनाव सीधे करवाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। पिछड़ा वर्ग के लिए प्रधान पद आरक्षित किए जाने का ऐलान था। सरकार के इसी फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। 17 मई को उच्च न्यायालय ने चुनाव कराने का रास्ता साफ कर दिया। जिसके बाद चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का ऐलान किया गया।
इसे भी पढ़ें-क्या सियासी पिच पर डेब्यू करने जा रहे कपिल देव, अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के जानिए मायने
इसे भी पढ़ें-चंद्र प्रकाश कथूरिया ने छोड़ी थी खट्टर के लिए करनाल सीट, शुगरफेड का चेयरमैन बन मिलों के घाटे को किया कम
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।