27 साल तक राखी की मर्यादा तार-तार, भाइयों पर गैंगरेप का आरोप, 32 साल बाद बहन ने तोड़ी चुप्पी

Published : Oct 08, 2021, 02:27 PM ISTUpdated : Oct 08, 2021, 02:28 PM IST
27 साल तक राखी की मर्यादा तार-तार, भाइयों पर गैंगरेप का आरोप, 32 साल बाद बहन ने तोड़ी चुप्पी

सार

पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों भाइयों के खिलाफ महिला पश्चिम थाने में मामला दर्ज कर कर लिया है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गुरुग्राम : एक महिला ने अपने ही दो भाइयों पर 27 साल तक गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उसने महिला पश्चिम थाने में की है। पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, जल्द ही गिरफ्तारी भी होगी।

32 साल बाद शिकायत
पुलिस में की गई शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि 1990 में उसकी शादी हुई थी। पति उसे उत्तर प्रदेश से गुड़गांव ले आया था। उसका पति  उसके भाइयों की एक कंपनी में काम करता था। महिला ने आरोप लगाया कि इस कंपनी के मालिक दोनों भाई कंपनी के अंदर बीते 27 सालों से उसके साथ गैंगरेप कर रहे थे। जब भी वह विरोध करती थी, तो उसे जान से मारनी की धमकी देते। उसका आरोप है कि 2017 तक उसके साथ ऐसा ही चलता रहा। लेकिन अब 32 साल बाद वह आरोपियों के खिलाफ हिम्मत जुटा पाई है। 

इसे भी पढ़ें-मुंबई पोर्ट पर DRI की बड़ी Raid, कंटेनर से 125 करोड़ की हेरोइन जब्त; जुलाई में 2000 Cr की पकड़ी गई थी

जांच चल रही है
बुधवार रात महिला थाना वेस्ट में दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-मां का प्यार बना बेटी के लिए अभिशाप, प्रेमी ने रेप की दी धमकी, भाई ने नहीं दिया साथ, चाची ने निभाया फर्ज

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच