एक युवक की शादी का कार्ड हो रहा वायरल, बोला-मैं क्या करता उसको प्यार जो इतना करता हूं...

Published : Nov 13, 2019, 12:35 PM ISTUpdated : Nov 13, 2019, 12:38 PM IST
एक युवक की शादी का कार्ड हो रहा वायरल, बोला-मैं क्या करता उसको प्यार जो इतना करता हूं...

सार

 युवक से इस बारे में कहा-मैं अपनी हरियाणवी भाषा से बेहद प्यार करता हूं। मैं कहीं भी जाता हूं तो उसी मैं बात करता हूं। मैंने इसलिए अपनी शादी का कार्ड हरियाणवी भाषा में छपवाया है। ताकि हरियाणा के लोग अपनी भाषा को न भूलें। मैं नहीं सबको ऐसी पहल करना चाहिए।

फतेहाबाद (हरियाणा). सोशल मीडिया के युग में आप जरा सा भी कुछ अनोखा काम या हटकर करते हैं तो उसकी चर्चा हर जगह होने लगती है। ऐसा ही एक रोचक मामला हरियाणा में सामने आया है। जहां एक युवक की शादी का का कार्ड इस समय सुर्खियां बटोर रहा है। 

लोग कर रहे हैं युवक की तारीफ
दरअसल, फतेहाबाद के रहने वाले राजन खन्ना की शादी 18 नवंबर को होनी है। उसने अपना मैरिज कार्ड हरियाणवी भाषा में छपवाया है।  युवक के इस कदम की स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि हमको अपनी भाषा को बढ़ावा देना चहिए। खासकर ऐसे शुभ सामारोह से इसकी शुरुआत हो गई है।

युवक ने कहा-मैं अपनी भाषा से बहुत प्यार करता हूं...
वहीं जब युवक से इस बारे में बात कि तो उसने कहा-मैं अपनी हरियाणवी भाषा से बेहद प्यार करता हूं। मैं कहीं भी जाता हूं तो उसी मैं बात करता हूं। मैंने इसलिए ऐसा किया है ताकि हरियाणा के लोग अपनी भाषा को न भूलें। मैं नहीं सबको ऐसी पहल करना चाहिए।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच