करनाल में मासूम भांजी और मामा का शव कमरे में मिला है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात मामा अपनी 9 महीने की भांजी के साथ कमरे में सोया था, सुबह दोनों की कमरे में लाश पाई गई। परिजनों ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए सोते समय कमरे में आग भी जलाई गई थी।
करनाल(Haryana). करनाल में मासूम भांजी और मामा का शव कमरे में मिला है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात मामा अपनी 9 महीने की भांजी के साथ कमरे में सोया था, सुबह दोनों की कमरे में लाश पाई गई। परिजनों ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए सोते समय कमरे में आग भी जलाई गई थी। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे एक शख्स के भूत का हाथ है जिसने कुछ दिन पहले इसी कमरे में सुसाइड किया था।
मामला करनाल के तरावड़ी इलाके के चौधरी मोहल्ले का है। यहां के रहने वाले अरुण की शादी तकरीबन डेढ़ साल पहले सीमा के साथ हुई थी। दोनों के एक 9 महीने की बेटी मुस्कान थी। पहली संतान होने की वजह से मुस्कान का घर में काफी लाड-प्यार था। दो दिन पूर्व ही सीमा का भाई विपिन आया था। ठंड अधिक होने के कारण उसने कमरे में आग जलाई और भांजी मुस्कान को अपने साथ लेकर सो गया। सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खोला तो बहन सीमा ने आवाज लगाई। कोई उत्तर ने मिलने पर अंदर जाकर देखा तो दोनों मृत अवस्था में थे।
भूत प्रेत के कारण जान जाने की चर्चा
जिस मकान के कमरे में भांजी और मामा की मौत हुई है, उसी कमरे में कुछ साल पहले एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दी थी। इसी कारण से अरुण और सीमा के यहां जब भी कोई बीमार होता था, तो आसपास के लोग सलाह देते थे कि शायद इस कमरे में किसी प्रेतात्मा का साया है। कोई कमरा बदलने को कहता था तो कोई किसी तांत्रिक को दिखाने को कहता था। परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले ही मुस्कान के बीमार होने पर उसे दिखाने कुरुक्षेत्र गए थे। मुस्कान व उसके मामा की मौत को कई लोग इसी मामले से जोड़कर देख रहे थे।
दम घुटने से मौत होने की चर्चा
मामले में डॉक्टरों का कहना है कि बंद कमरे में धुआं अधिक हो गया होगा। ऑक्सीजन नहीं आई तो कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा बढ़ गई होगी। इस कारण दोनों की मौत होने की संभावना है। सोने वाले स्थान पर वेंटिलेशन की सुविधा जरूरी है। डॉक्टरों के मुताबिक बंद कमरे में आग जलाई जाए तो उसका धुंआ निकलने की कोई व्यवस्था नहीं होती। ऐसे में ज्यादा संभावना है कि मामा भांजी की मौत दम घुटने के कारण हुई होगी।