हरियाणा के गुरुग्राम में हड़कंप: प्रसाद के नाम पर भक्तों को पिला दी नशीली दवा, एक-एक करके गिरे 28 भक्त

गुरुग्राम के एक माता मंदिर में आयोजित मेले में आए लोगों को फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया। जिसे पीते ही 28 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद श्रद्धालुओं को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद के नाम पर कोई नशीला पदार्थ पिला दिया गया। जिसके बाद एक-एक करके करीब 28 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। आलम यह था कि इन श्रद्धालुओं को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इसमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन पर डॉक्टर निगरानी बनाए हुए हैं। बीमार पर पड़े इन 28 लोगों में 10 बच्चे भी शामिल हैं।

फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला फर्रूखनगर के मुबारिकपुर का है। जहां देवी मां के मेले में आए भक्तों को मंगलवार शाम फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया। फिर क्या कुछ देर बाद ही फ्रूटी पीने वाले युवकों को दस्त के साथ उल्टियां होने लगीं। वहीं कुछ तो जमीन पर बेसुध होकर गिरने लगे। किसी तरह देर रात उन्हें पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि काफी मरीजों की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे को हार्ट अटैक, आनन-फानन में कैंडी अस्पताल में कराया एडमिट

चश्मदीदों ने बताया प्रसाद खाते ही गिरने लगे लोग
वहीं खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है, जिन्होंने इस काम को अंजाम दिया है। हालांकि अभी तक ना तो किसी का नाम सामने आया है, और नहीं भक्तों को नशीला पदार्थ की वजह सामने आई। मामले के बारे में जानकारी देते हुए कुछ चश्मदीदों ने बताया कि जैसे ही लोगों ने पूजा का प्रसाद खाया तो कई लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। कई को तो उल्टियां होने लगीं और वह बेसुध हालत में आ गए। फिर आनन-फानन में लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए दो सो तीन एंबुलेंस को बुलाया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं, इलाज जारी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute