टिकरी बॉर्डर पर एक किसान ने की दूसरे किसान की हत्या, शराब के नशे में दोनों के बीच हुई थी लड़ाई

पंजाब के जिला बरनाला का युवा किसान गुरप्रीत सिंह (26) अपने क्षेत्र के दूसरे किसानों के साथ दिल्ली-रोहतक बाईपास पर कसार गांव के निकट बिजली के पोल नंबर 241 के साथ ट्रॉली टेंट में ठहरा हुआ था। गुरप्रीत और उसके ही गांव के युवक रणबीर उर्फ सत्ता ने शराब पी और नशा चढ़ने के बाद दोनों के बीच शराब के पैसों को लेकर झगड़ा हा गया।
 

बहादुरगढ़ (Haryana)। टिकरी बॉर्डर पर किसानों के धरने में एक किसान की शुक्रवार देर रात लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। ये हत्या मृतक किसान के गांव निवासी दूसरे किसान ने ही की है। वहीं, शनिवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज करके जांच पड़ताल की गई।

शराब के पैसे को लेकर हुआ था विवाद
पंजाब के जिला बरनाला का युवा किसान गुरप्रीत सिंह (26) अपने क्षेत्र के दूसरे किसानों के साथ दिल्ली-रोहतक बाईपास पर कसार गांव के निकट बिजली के पोल नंबर 241 के साथ ट्रॉली टेंट में ठहरा हुआ था। गुरप्रीत और उसके ही गांव के युवक रणबीर उर्फ सत्ता ने शराब पी और नशा चढ़ने के बाद दोनों के बीच शराब के पैसों को लेकर झगड़ा हा गया।

Latest Videos

घायल होने पर नहीं ले गए अस्पताल
झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों मारपीट पर उतर आए। इस बीच सत्ता ने लाठी उठाकर गुरप्रीत के सिर पर दे मारी। इससे गुरप्रीत निढाल होकर गिर गया और उसके बाद भी सत्ता लात घूंसों से गुरप्रीत की पिटाई करता रहा। फिर वह गालियां देते हुए वहां से चला गया। इसके बाद लोग गुरप्रीत को उठाकर तंबू में ले गए, लेकिन, उसे इलाज के लिए लेकर नहीं गए और शुक्रवार देर रात गुरप्रीत की मौत हो गई। इंस्पेक्टर जयभगवान ने बताया कि मृतक के चाचा नाहर सिंह की शिकायत पर रणबीर उर्फ सत्ता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts