
कैथल, हरियाणा. इस तस्वीर में व्हाइट शर्ट में इस मां का बेटा है। वो ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने गया था। अब वो ब्रेन ट्यूमर के कारण जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते दुनियाभर में लॉक डाउन चल रहा है। फ्लाइट्स बंद हैं। लिहाजा परिजन ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकते। एक मां अपने बेटे को देखने तरस रही है। मां की ख्वाहिश है कि बेटा जब तक है, वो उसके साथ रहना चाहती है। अगर वो आस्ट्रेलिया नहीं जा सकती, तो उसके बेटे को भारत ही लाने का सरकार प्रबंध कर दे।
टूट गया सपना..
कैथल की अशोका गार्डन कालोनी में रहने वाली इस फैमिली का 29 वर्षीय हरप्रीत बड़े सपने लेकर करीब 5 साल पहले ऑस्ट्रेलिया गया था। एक साल पहले तक सबकुछ बढ़िया था। अचानक खबर मिली कि उसे ब्रेन ट्यूमर हो गया है। आस्ट्रेलिया में ही हरप्रीत का इलाज शुरू हुआ। हरप्रीत की मां सुखविंदर कौर ने बताया कि उसके चार ऑपरेशन हो चुके हैं। लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया। अब तो डॉक्टरों ने भी बोल दिया है कि उनके बेटे का बच पाना मुमकिन नहीं है। वे बेटे से मिलने ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी कर रही थीं कि इस बीच कोरोना के कारण लॉक डाउन हो गया। अब वे ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकतीं।
बिलख पड़ी मां..
मां ने रोते हुए कहा कि उनका बेटा अब जब तक जिंदा है, वे उसकी देखभाल करना चाहती हैं। मां ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को भारत लाने का प्रबंध कर दे। उन्होंने बताया कि उनके पास आस्ट्रेलिया का वीजा भी है, लेकिन लॉक डाउन के कारण वहां नहीं जा सकतीं।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।