2 महीने पहले लाल जोड़ा पहन बनी थी दुल्हन, आज कफन में लिपटकर पहुंची शमशान

Published : Nov 24, 2019, 05:46 PM IST
2 महीने पहले लाल जोड़ा पहन बनी थी दुल्हन, आज कफन में लिपटकर पहुंची शमशान

सार

दो महीने पहले पानीपत की प्रेमिला की शादी शहर में रहने वाले अनिल के साथ हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही उसके ससुरालवाले उसको दहेज को लेकर परेशान करने लगे। पति आए-दिन उसके साथ मरपीट करने लगा। 

पानीपत (हरियाणा). कभी कोई सोच सकता है कि जिस बेटी को दो महीने पहले दुल्हन बनाकर घर से विदा किया था, अब वह कफन में लिपटकर शमशान पहंच जाएगी। लेकिन ऐसा दिल दहला देने वाला मामला हरियाणा में सामने आया है। जहां एक नवविवाहिता ने दहेज की वजह से ससुरालवालों के तानों से तंग आकर सुसाइड कर लिया।

शादी के कुछ दिन बाद करने लगा था मारपीट
दरअसल, दो महीने पहले पानीपत की प्रेमिला की शादी शहर की संजय कॉलोनी में अनिल के साथ हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही उसके ससुरालवाले उसको दहेज को लेकर परेशान करने लगे। पति आए-दिन उसके साथ मरपीट करने लगा। 

पति 5 लाख की कर रहा था डिमांड
मृतका के परिजनों के अनुसार, हमारी बेटी प्रोमिला की मौत के 4 से 5 घंटे बाद उन्होंने हमको सूचित किया। पति बेटी पर 5 लाख रुपए मायके से लाने का दबाव बना रहा था। वह उसको कहीं फोन पर बात भी नहीं करने देता था। उसको हर कभी कमरे में बंद कर दिया जाता था।

ससुरालवालों पर दर्ज हुआ मामला
परिजनों की शिकायत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को घरवालों के हवाले कर दिया है। मृतका की मां की शिकायत पर ससुराल पक्ष के तीन सदस्यों सास-जेठ और पति के खिलाफ मामला दर्ज गहनता से केस की जांच की जाएगी।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच