हरियाणाः नूंह में खनन माफिया ने DSP को डंपर से कुचला-मौत, CM खट्टर ने दिया शहीद का दर्जा, 1 Cr. और नौकरी

 हरियाणा के नंहू जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां खनन माफियाओं ने डीएसपी  सुरेंद्र सिंह पर डंपर चढ़ाते हुए कुचल डाला। पुलिस अफसर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

नंहू. हरियाणा के नंहू जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां खनन माफियाओं ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर डंपर चढ़ाते हुए कुचल डाला। पुलिस अफसर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस वारदात के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा- नूंह में हुई घटना दुखदायक है। डीएसपी को शहीद का दर्जा दिया जाएगा, साथ ही परिवार को एक करोड़ रु. की आर्थिक मदद के साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देंगे। दोषियों को तत्काल पकड़कर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दे दिए गए हैं।

डीएसपी सुरेन्द्र कुमार को शहीद का दर्जा, परिवार को एक करोड़ रु. की आर्थिक मदद

Latest Videos

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, नूंह की यह घटना बहुत दुखद है। वीर डीएसपी के परिवार को 1 करोड़ की सहायता और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने वीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाई। वीरता के साथ ड्यूटी पर जान न्यौछावर करने वाले डीएसपी सुरेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री ने शहीद का दर्जा देंगे। उन्होंने एक कार्यक्रम में शहीद सुरेंद्र सिंह की शहादत पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा- दोषियों को सख्त से सख्त दिया जाएगा दंड, डंपर की पहचान की गई। डंपर के मालिक की आसपास ही छिपे होने की सूचना है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। प्रदेश में खनन माफिया पर लगाम लगाएंगे। माइनिंग इलाके के पास चौकियां बनाई जाएंगी। माइनिंग के लिए जाने वाले सामान और वाहनों की डेस्टिनेशन निश्चित होगी। अंतर्रराज्य बॉर्डर पर भी चौकियां लगेंगी।

जमीन पर गिरते ही उपर से निकल गया डंपर

दरअसल, मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। यह घटना उस दौरान हुई जब मेवात में डिप्टी SP सुरेंदर सिंह अपनी टीम के साथ  पचगांव की पहाड़ियों में माफियाओं को पकड़ने गए हुए थे। क्योंकि सूचना मिली थी कि पंचगांव की पहाड़ी में बड़े स्तर पर अवैध खनन चल रहा है। इसलिए डीएसपी ने यहां छापेमारी की कार्रवाई की थी। डीएसपी अपनी गाड़ी के पास खड़े थे, अचानक वह नीचे गिर गए डंपर उनके ऊपर से निकल गया। इस दौरान उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

गृह मंत्री विज बोले-जितनी फोर्स लगानी पड़ी लगाएंगे... माफियाओं को बख्शेंगे नही
खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पर इस तरह का हमला करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। वहीं राज्य के गृहमंत्री अनिल विज का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा-पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह हत्या के मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा जितनी फोर्स लगानी पड़ी लगाएंगें। लेकिन खनन माफियाओं को बख्शेंगे नही। 

आईजी और नूह के एसपी मौके पर पहुंचे
बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। वहीं घटना की खबर लगते ही मौक पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंच गए हैं। खुद आईजी और नूह के एसपी मौके पर पहुंच गए हैं । पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। शहर से लेकर गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

लंबे समय से चल रहा था अरावली की पहाड़ियों पर अवैध खान
बता दें कि नंहू जिले के तावड़ू क्षेत्र में अरावली की पहाड़ियों पर बड़े स्तर पर अवैध खान लंबे समय  से चल रहा है। पुलिस की तमाम कार्रवाई के बाद भी माफिया खनन करने के बाज नहीं आते हैं। इतना ही नहीं पिछले महीने ही प्रशासन ने इस पर रोक लगाने के लिए 3 जून को ही उपमंडल स्तर पर एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया था। जिसमें कई बड़े अधिकारियों को लगाया था। इस टीम में डीएसपी सुरेंद्र सिंह भी शामिल थे।  वह लगातार अरावली की पहाड़ियों पर माफियाओं को पकड़ने के लिए जा रहे थे। लेकिन मंगलवार को इन माफियाओं ने उनको ही मार डाला।

तीन महीने बाद होने वाले थे रिटायर
दुखद बात यह है कि मेवात डीएसपी सुरेंद्र सिंह इसी साल 31 अक्टूबर के सेवानिवृत्त होने वाले थे। लेकिन रिटायरमेंट से पहले ही खनन माफियाओं ने उनकी हत्या कर डाली। डीएसपी मूल रुप से हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव सारंगपुर के रहने वाले थे। उन्होंने 12 अप्रैल 1994 को हरियाणा पुलिस ज्वॉइन की थी। वह ASI के पद पर भर्ती हुए थे,अपनी मेहनत और ईमानदारी के चलते प्रमोशन के आधार पर डीएसपी बने थे। अवैध खनन में आरोपियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।


यह भी पढ़ें-रियाणा: DSP जमीन पर गिरे और कुचलते हुए निकल गया डंपर... रौंगटे खड़ा करने वाला Video

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna