कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, कहा- 370 से कांग्रेस का 'प्यार' ले डूबा हमारे सैनिकों की जान

 कांग्रेस पर तीखा आक्रमण करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विपक्षी दल से कहा कि वह धारा 370 को लेकर ‘‘अपने प्यार’’ की सफाई जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों को दें।

बल्लभगढ़. कांग्रेस पर तीखा आक्रमण करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विपक्षी दल से कहा कि वह धारा 370 को लेकर ‘‘अपने प्यार’’ की सफाई जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों को दें।

हरियाणा में इस सप्ताह अपनी चार रैलियों में से पहली रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि विपक्षी दल ‘‘घड़ियाली आंसू’’बहा रहे थे और कांग्रेस को चुनौती दी कि वह जनता से वादा करे कि अगर वह सत्ता में आई तो जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले को रद्द कर देगी।

Latest Videos

भाजपा सुरक्षा बलों को मजबूत करने के लिए संकल्प

मोदी ने कांग्रेस पर राफेल के मुद्दे पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें खुशी है कि इस सौदे को अटकाने के लिए उसकी पुरजोर कोशिश के बाद भी देश को पहला लड़ाकू विमान मिल गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सुरक्षा बलों को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्जा खत्म करने के बाद पहली बार हो रहे विधानसभा चुनावों में भाजपा राष्ट्रवाद को अपना प्रमुख चुनावी मुद्दा बना रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब अनुच्छेद 370 जैसे बड़े निर्णय कर रहा है, जिसके बारे में पहले सोचा तक नहीं जा सकता था। उन्होंने सोमवार को कहा कि लोगों से मिले व्यापक जनादेश के कारण उन्हें ऐसा कदम उठाने की शक्ति मिलती है। उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि वह सार्वजनिक तौर पर बताए कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो क्या अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल कर देंगे।

370 से कांग्रेस के फायदे जुड़े थे

उन्होंने कहा कि कुछ लोग जिनके हित प्रभावित हुए हैं, वे इस निर्णय पर सवाल उठा रहे हैं और विदेशी राष्ट्रों की मदद ले रहे हैं। रविवार को महाराष्ट्र में भी इस मुद्दे पर उन्होंने विपक्ष को घेरा था। उन्होंने कहा, ‘‘भारत अब बड़े निर्णय कर रहा है, जिसके बारे में पहले कोई नहीं सोच सकता था। मैं किस निर्णय के बारे में बात कर रहा हूं? यह निर्णय है अनुच्छेद 370।’’

मोदी ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर और लद्दाख विश्वास और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं और इसका श्रेय मोदी को नहीं जाता है बल्कि देश की 130 करोड़ जनता को जाता है। मुझे आपसे शक्ति मिलती है, आपने हमें विशाल जनादेश दिया।’’

370 पर केंद्र के फैसले को पलटकर दिखाइए- 

मोदी ने विपक्षी दलों पर अनुच्छेद 370 के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर अनुच्छेद 370 आपको इतना ही प्रिय है तो आप लोगों के बीच जाइए और उनसे कहिए कि आप केंद्र के निर्णय को पलट देंगे।’’ उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दलित समुदाय अच्छी नौकरी से वंचित था। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समुदाय के लोगों को चार पीढ़ियों तक सफाई करने और शौचालय साफ करने के अलावा दूसरे काम के लायक नहीं समझा गया।

उन्होंने हरियाणा से अपने लगाव का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जब भी मैं हरियाणा में आता हूं, तो हमेशा लगता है, कि मैं अपने घर में आया हूं क्योंकि हरियाणा ने मुझे बहुत सिखाया है और इसलिए जब भी यहां आता हूं तो एक अलग धारणा मेरे भीतर उमडऩे लग जाती है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ऐसे लोग जो सो नहीं पा रहे हैं और जिनके पेट में चूहे दौड़ रहे हैं, यदि इन लोगों को अनुच्छेद 370 एवं 35-ए इतना ही पसंद हैं तो मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे हरियाणा के लोगों के समक्ष जाने का साहस क्यों नहीं दिखा रहे और उनसे यह क्यों नहीं कहते कि यदि वे चुनाव जीते तो वे अनुच्छेद 370 एवं 35 ए को फिर वापस लाएंगे।’’

खोदा पहाड़ निकली चुहिया

रविवार को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने भी कांग्रेस का अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में तीन माह का समय लगने पर कटाक्ष करते हुए कहा था, ‘‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया।’’ उनके इस बयान की विपक्ष ने कड़ी निंदा की थी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 पर उनके प्रेम के चलते माताओं ने अपने बहादुर सपूत गंवा दिये और युवतियां विधवा हो गयी।’’

मोदी ने कहा, ‘‘हरियाणा के बहादुर जवान जो जम्मू कश्मीर में निर्दोष लोगों की रक्षा करते हैं। जब आतंकवादियों की गोलियों से उनकी जान जाती है और उनका तिरंगे में लिपटा शव जब वापस आता है तो उन माताओं से पूछिये कि 370 को लेकर आपके प्रेम के कारण कितने सपूतों की जान गयी है...पूछिए कि कितनी विधवाएं हुईं और कितने बच्चे अनाथ हो गये।’’ हरियाणा से बड़ी संख्या में युवक सशस्त्र बलों में जाते हैं।

कांग्रेस करती हैं 370 से प्रेम

मोदी ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के शांति के लिए जो लोग अपने प्रियजनों को गंवाते हैं, कांग्रेस को ऐसे लोगों को बताना चाहिए कि वह अनुच्छेद 370 को इतना प्रेम क्यों करती है? उन्हें यह अवश्य बताना चाहिए कि इस अनुच्छेद से राज्य को क्या फायदा मिला।’’

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को ‘‘लोगों को बताना चाहिए कि मोदी ने जो किया वह उसे पलट देगी। जब लोकसभा चुनाव आयेंगे तो घोषणापत्र में इसका उल्लेख करिए कि वे इस निर्णय को पलट देंगे। क्या उनमें ऐसा कहने का साहस है?’’

मोदी ने कांग्रेस पर तीन तलाक मुद्दे को लेकर भी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दल ने तीन तलाक संबंधी कानून को बाधित करने के लिए हर तरह के बहाने बनाये। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस एवं उसकी जैसी अन्य पार्टियां उन सभी भली चीजों एवं बदलाव के खिलाफ दीवार की तरह खड़ी हो गयी जिनको आपने देखा।’’

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार