जबर्दस्त टक्कर मारकर अंधेरे में गायब हो गई गाड़ी, सड़क पर पड़ी थीं बॉडी

Published : Oct 11, 2019, 06:42 PM IST
जबर्दस्त टक्कर मारकर अंधेरे में गायब हो गई गाड़ी, सड़क पर पड़ी थीं बॉडी

सार

हरियाणा के हिसार जिले में हांसी के पास गुरुवार रात कोई अज्ञात वाहन एक कार को भीषण टक्कर मारकर चला गया। इसमें एक युवती और शख्स की मौत हो गई। जब पुलिस पहुंची, तब दोनों के शव सड़क पर पड़े मिले।

हिसार. हरियाणा के हिसार जिले में हांसी के पास गुरुवार रात एक सड़क हादसे में युवती और एक शख्स की मौत हो गई। दोनों एक ईवेंट कंपनी में मैनेजर थे। वे किसी ईवेंट की प्लानिंग के सिलसिले में अपनी निजी कार से दिल्ली से हिसार आ रहे थे। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि उनकी कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। दोनों की स्पॉट पर ही मौत हो गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब दोनों के शव सड़क पर पड़े थे। शुक्रवार सुबह पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। हालांकि मालूम नहीं चल पाया है कि गलती किसकी थी।

35 साल की शामी यास्मीन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली थी। अभी वो गाजियाबाद में रह रही थी। वो नोएडा स्थित एक ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी में जॉब करती थी। उसके साथी की पहचान मिथुन चौहान(29) के रूप में हुई। वो दिल्ली के संगम विहार में रहता था। कार शामी की थी। हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे के आसपास हुआ। पुलिस को आशंका है कि हादसा किसी ट्राला या ट्रक से हुआ होगा। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव उनके परिजनों को सौंप दिए।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच