बस व कार की टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, एक युवक का सिर धड़ से हुआ अलग

Published : Nov 09, 2022, 07:17 AM IST
बस व कार की टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, एक युवक का सिर धड़ से हुआ अलग

सार

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई

रेवाड़ी(Haryana). हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों की अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  मरने वाले सभी कार सवार युवक एक ही गांव के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के लाधूवास गांव के रहने वाले 5 युवक महेश , सचिन, सोनू , कपिल और नितेश ब्रेजा कार से दिल्ली से जयपुर की ओर आ रहे थे। कार की रफ्तार बेहद तेज थी। इसी दौरान सलाहवास गांव के पास ब्रेजा गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और ब्रेजा गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड आ गई और बस के सामने आकर भिड़ गई।

धड़ से अलग हुआ युवक का शव

हादसा इतना भयंकर था की देखने वालों के भी होश उड़ गए। मरने वाले एक युवक की तो गर्दन ही धड से अलग हो गई। कार सवार पांचों युवकों ने कार के भीतर ही दम तोड़ दिया। सभी रेवाड़ी जिले के गाँव लाधूवास के रहने वाले थे। मृतकों में सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी।

बस में सवार 1 दर्जन यात्री घायल
दुर्घटना में बस में सवार दर्जनभर यात्री घायल हो गए। जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार जिला अलवर निवासी गौरव कुमार, बिलासपुर के गांव पथरेड़ी निवासी सुमन, झज्जर निवासी लक्ष्मी, नांगल चौधरी निवासी सरोज, जिला सीकर के जुगलपुरा गांव निवासी राजेंद्र पवार, रेवाड़ी की गांव झाबुआ निवासी सोमदत्त, समेत 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच