PM मोदी ने कहा- बिखर गया है विपक्ष, खट्टर मजबूत टीम के मजबूत कप्तान

हरियाणा में इस हफ्ते अपनी चार रैलियों में से पहली रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य में विपक्षी दल बिखर गया है और साथ आने का उनके प्रयास सफल नहीं हो सके हैं जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा के पास ‘‘मजबूत टीम और मजबूत कप्तान’’ है।
 

बल्लभगढ़ (Haryana). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत अब अनुच्छेद 370 जैसे बड़े निर्णय कर रहा है, जिसके बारे में पहले सोचा तक नहीं जा सकता था। उन्होंने सोमवार को कहा कि लोगों से मिले व्यापक जनादेश के कारण उन्हें ऐसा कदम उठाने की शक्ति मिलती है। उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि वह सार्वजनिक तौर पर बताए कि अगर वह सत्ता में आते हैं, तो क्या अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल कर देंगे।

हरियाणा में इस हफ्ते अपनी चार रैलियों में से पहली रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य में विपक्षी दल बिखर गया है और साथ आने का उनके प्रयास सफल नहीं हो सके हैं जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा के पास ‘‘मजबूत टीम और मजबूत कप्तान’’ है।

Latest Videos

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने एक बार फिर विपक्ष को निशाने पर लिया। रविवार को महाराष्ट्र में भी इस मुद्दे पर उन्होंने विपक्ष को घेरा था।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत अब बड़े निर्णय कर रहा है, जिसके बारे में पहले कोई नहीं सोच सकता था। मैं किस निर्णय के बारे में बात कर रहा हूं? यह निर्णय है अनुच्छेद 370।’’

मोदी ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर और लद्दाख विश्वास और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं और इसका श्रेय मोदी को नहीं जाता है बल्कि देश की 130 करोड़ जनता को जाता है। मुझे आपसे शक्ति मिलती है, आपने हमें विशाल जनादेश दिया।’’

मोदी ने विपक्षी दलों पर अनुच्छेद 370 के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर अनुच्छेद 370 आपको इतना ही प्रिय है तो आप लोगों के बीच जाइए और उनसे कहिए कि आप केंद्र के निर्णय को पलट देंगे।’’
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts