रेल रोको आंदोलन खत्म, 6 घंटे में कई ट्रेनें प्रभावित, कई के बदले गए रुट, 30 जगह दिखा असर
सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी मार्गों पर 6 घंटे के लिए रेल यातायात को रोका गया। संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग के लिए रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया था।
Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2021 2:23 AM IST / Updated: Oct 18 2021, 04:42 PM IST
सोनीपत : किसानों का रेल रोको अभियान खत्म हो चुका है। इस आंदोलन के चलते 6 घंटे तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ तो कई ट्रेनों के रुट में भी बदलाव किया गया। इस आंदोलन का असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर-प्रदेश समेत देश के 30 जगहों पर दिखाई दिया। लखीमपुर खीरी कांड (lakhimpur kheri case) के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर यह आंदोलन चल रहा था। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को पद से हटाए जाने की मांग करते हुए किसान आंदोलन कर रहे थे। इस मामले में उनके बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
गाड़ी संख्या 04781, बठिण्डा-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द
गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल रेल सेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द
आंशिक रद्द ट्रेनें
गाड़ी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन जो 18 अक्टूबर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान की है, यह ट्रेन भिवानी स्टेशन तक संचालित की गई है। ये ट्रेन भिवानी-रेवाड़ी स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 04733, रेवाड़ी-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर को श्रीगंगानगर के स्थान पर भिवानी स्टेशन से संचालित होगी। ये ट्रेन रेवाड़ी-भिवानी स्टेशन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 09807, कोटा-हिसार स्पेशल ट्रेन, जो 17 अक्टूबर को कोटा से प्रस्थान की है, ये ट्रेन सादुलपुर स्टेशन तक संचालित की गई है। ये ट्रेन सादुलपुर-हिसार स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 09808, हिसार-कोटा स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर को हिसार के सादुलपुर स्टेशन से संचालित होगी. ये ट्रेन हिसार-सादुलपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 04782, रेवाड़ी-बठिण्डा स्पेशल ट्रेन जो 18 अक्टूबर को रेवाड़ी से प्रस्थान की है, ये ट्रेन कोसली स्टेशन तक संचालित की गई है। यह ट्रेन कोसली-बठिण्डा स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 09791, जयपुर-हिसार स्पेशल ट्रेन जो 18 अक्टूबर को जयपुर से प्रस्थान की है, ये ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन तक संचालित की गई है। ये ट्रेन रेवाड़ी-हिसार स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 09792, हिसार-जयपुर स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर को हिसार के स्थान पर रेवाड़ी स्टेशन से संचालित होगी। यह रेलसेवा हिसार-रेवाड़ी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 09749, सूरतगढ़-बठिण्डा स्पेशल ट्रेन जो 18 अक्टूबर को सूरतगढ़ से प्रस्थान की है, ये ट्रेन हनुमानगढ़ स्टेशन तक संचालित की गई है। ये ट्रेन हनुमानगढ़-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ़ स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर को बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ़ स्टेशन से संचालित होगी। यह ट्रेन बठिण्डा-हनुमानगढ़ स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 04572, धुरी- सिरसा स्पेशल ट्रेन जो 18 अक्टूबर को धुरी से प्रस्थान करती है, यह ट्रेन सूचन कोटली स्टेशन तक संचालित की गई है। ये ट्रेन सूचन कोटली-सिरसा स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 04729, रेवाड़ी-फजिल्का स्पेशल ट्रेन जो 18 अक्टूबर को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी, वह ट्रेन सिरसा स्टेशन तक संचालित की गई है। ये ट्रेन सिरसा-फजिल्का स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी स्पेशल ट्रेन जो 18 अक्टूबर को लुधियाना से प्रस्थान करती है, वह ट्रेन हिसार स्टेशन तक संचालित की गई है। ये ट्रेन हिसार-भिवानी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धुरी स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर को भिवानी के स्थान पर हिसार स्टेशन से संचालित होगी। यह रेलसेवा भिवानी-हिसार स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।