राम रहीम पैरोल पर बाहर आने की कर रहा कोशिश, अब कहा-मेरी मां बहुत बीमार है, बाहर जाने दीजिए

गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों से दुष्कर्म मामले में 20 साल की सजा मिली हुई है। पत्रकार के हत्या के मामले में वह उम्रकैद की सजा काट रहा है। उसे 25 अगस्त 2017 को पंचकूला की अदालत में पेश किया गया था। सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार देते हुए उसको सुनारियां जिला जेल में भेज दिया था। 27 अगस्त को जेल में ही सीबीआई की अदालत लगाई गई। इस दिन सजा तय होने के बाद से राम रहीम जेल में है।

रोहतक (Haryana) । सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने एक बार फिर पैरोल के लिए आवेदन किया है। राम रहीम ने जेल अधीक्षण को इमरजेंसी पैरोल देने की अर्जी दी है। जिसमें कहा है कि मेरी मां बहुत बीमार है। बता दें कि 6 दिन पहले ही राम रहीम की तबीयत बिगड़ने पर PGI रोहतक में उपचार के लिए ले जाया गया था। लेकिन वहां भी वो बच्चों की तरह परिवार वालों और हनीप्रीत से मिलने की जिद पर अड़ा रहा। पीजीआई के मेडिकल बोर्ड ने उसके स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उसे वापस जेल भेज दिया था।

मां की बीमारी का दिया है हवाला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राम रहीम ने 17 मई को सुनारिया जेल अधीक्षक सुनील सांगवान को पैरोल के लिए आवेदन सौंपा। इसमें उसने बीमार मां का हवाला दिया है। वहीं, जेल प्रशासन ने इसकी जानकारी सरकार को दे दी है। बताया जा रहा है कि अब रोहतक और सिरसा के डीसी और एसपी से भी रिपोर्ट मांगी जाएगी। इन अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद ही पैरोल देने पर फैसला होगा।

Latest Videos

एक दिन के लिए पैरोल पर बाहर आया था राम रहीम
राम रहीम कई बार पैरोल के लिए अर्जी लगा चुका है, जो हर बार सुरक्षा कारणों के चलते खारिज हो जाती है। हालांकि पिछले साल राम रहीम की मां तबीयत बिगड़ने पर मेदांता गुरुग्राम में दाखिल हुई थीं। बाबा को एक दिन की पैरोल दी गई थी। इस दौरान उसे गोपनीय तरीके से मेदांता उसकी मां से मिलवाने के लिए ले जाया गया था। लेकिन इस बात को लेकर हरियाणा सरकार की काफी किरकिरी भी हुई थी।

इस वजह से जेल में है राम रहीम
गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों से दुष्कर्म मामले में 20 साल की सजा मिली हुई है। पत्रकार के हत्या के मामले में वह उम्रकैद की सजा काट रहा है। उसे 25 अगस्त 2017 को पंचकूला की अदालत में पेश किया गया था। सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार देते हुए उसको सुनारियां जिला जेल में भेज दिया था। 27 अगस्त को जेल में ही सीबीआई की अदालत लगाई गई। इस दिन सजा तय होने के बाद से राम रहीम जेल में है।

कैमरे की निगरानी में हुआ गुरमीत राम रहीम का इलाज,हनीप्रीत से मिलने की करता रहा जिद, 21 घंटे बाद भेजा गया जेल

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय