रोहतक में होमगार्ड की गुंडागर्दी : बाइक सवार पर लात-घूंसे बरसाए, जमीन पर बार-बार पटका, बॉडी के कई पार्ट टूटे

पुलिस को दी अपनी तहरीर में होमगार्ड ने घायल शख्स पर वर्दी फाड़ने और सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज करवाया है। दोनों पक्षों से मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रोहतक : हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) में एक होमगार्ड की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। ऑन ड्यूटी होमगार्ड ने रौब दिखाते  हुए एक बाइक सवार को जमकर पीट दिया। इसका सीसीटीवी फुटेज और फोटोज सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि सड़क पर चलते एक बाइक सवार को वह जबरदस्ती खींचता है और उस पर घूंसे बरसाने लगता है। उसे कई बार जमीन पर भी पटकता है। इस पिटाई से उस शख्स को काफी चोटों आई हैं। उसकी बॉडी में कई जगह फ्रैक्चर हो गया है। उसका इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल जो फुटेज और फोटोज सामने आया है, वह 13 मई का है। उस दिन शीला बाईपास चौक फाटक के पास होमगार्ड मनुदेव की ड्यूटी लगी थी। प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) जन परिवेदना समिति की बैठक में शामिल होने आए थे। उनका काफिला सोनीपत रोड से गुजर रहा था, जहां जवान की ड्यूटी लगी थी। इसी दौरान बाइक से जा रहे सुनील और होमगार्ड मनुदेव में जमकर कहासुनी हो गई। इसके बाद जैसे ही मंत्री जी का काफिला उधर से निकला। जवान आगबबूला हो गया और अपना आपा खो बैठा और सुनील पर टूट पड़ा। उसने बाइक सवार को जमकर पीटा। जिससे उसको गहरी चोटें आईं।

Latest Videos

पुलिस से दोनों पक्षों ने की शिकायत
इधर, मारपीट के बाद होमगार्ड ने घायल शख्स के खिलाफ सिविल लाइन थाने में केस दर्ज करा दिया। उसकी शिकायत पर घायल सुनील पर IPC की धारा  186, 353, 506 के तरह मामला दर्ज कर लिया गया है। होमगार्ड ने अपनी FIR में बताया है कि वह रोहतक में ड्यूटी करता है। 13 मई को गृहमंत्री अनिल विज एक कार्यक्रम में थे। इसी वजह से उसकी और एक अन्य जवान जगबीर की ड्यूटी किशनपुरा के टी पॉइंट पर लगी थी। दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर वहां से काफिला गुजर रहा था तो एक तरफ के ट्रैफिक को रोक दिया गया था। इसी दौरान बाइक से सुनील वहां आ पहुंचा और जाने की जिद करने लगा। बहुत समझाया लेकिन वह नहीं माना और गंदी-गंदी गालियां देने लगा। इसके बाद मंत्री का काफिला पूरी तरह निकला भी नहीं कि उसने अपनी बाइक आगे बढ़ा दी। जिसके बाद वह बदतमीजी करने लगा और वर्दी तक फाड़ दी। उसने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया और जान से मारने तक की धमकी दी।

होमगार्ड के खिलाफ भी शिकायत
इधर, सुनील अस्पताल में भर्ती है। उसने भी होमगार्ड की शिकायत की है। वह आसन गांव का रहने वाला है। उसकी शिकायत पर होमगार्ड जवान पर IPC की धारा  323,506 के तरह मुकदमा दर्ज किया गया है। सुनील ने अपने आवेदन में कहा है कि 13 मई को दिन में करीब 12 बजे वह बाइक से शीला बाईपास जा रहा था। किशनपुरा टी पॉइंट पर पहुंचा तो कोई VIP मूवमेंट था। एक तरफ के वाहन रोक दिए गए थे। वहां एक होमगार्ड जवान भी खड़ा था। मैंने उससे अपील किया कि उसे जाने दे तो वह बदतमीजी पर उतर आया। गालियां देने लगा। धमकी दी कि मंत्री जी को जाने दो तब देख लूंगा। इसके बाद जब काफिला वहां से गुजर गया, उसके बाद भी होमगार्ड ने उसे नहीं जाने दिया और बाइक की चाबी निकाल ली। दूसरे जवान ने चाबी दिलवा दी। जब वहां से जाने लगा तो होमगार्ड ने पीछे से मेरी बाइक छींच लिया। उसके बाद मुझे जमकर मारा। आसपास के लोगों ने किसी तरह छुड़वाकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया

पुलिस कर रही मामले की जांच
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। वहां क्या हुआ था, इसका पता लगाया जा रहा है। सीसीटीवी से भी समझने की कोशिश है कि आखिर वहां हुआ क्या था। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से हो रही है। जो भी दोषी होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-फरीदाबाद में मां-बाप की बेरहमी से हत्या: बेटे ने कैंची से गर्दन के टुकड़े-टुकड़े किए, बिस्तर-चारपाई खून से सने

इसे भी पढ़ें-हरियाणा में कबड्डी प्लेयर की मौत: दूसरे खिलाड़ियों ने इतना पीटा कि उखड़ गई सांस, कसूर कि दूसरी टीम से मैच खेला

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM